Last Updated:
Actress Jia Khan Death Reason : बॉलीवुड में सिर्फ 18 साल की उम्र में लीजेंडरी एक्टर अमिताभ बच्चन के साथ इस एक्ट्रेस ने डेब्यू किया था. डेब्यू फिल्म में बिग बी के साथ इंटीमेट सीन देकर पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था. फिल्म को लेकर जमकर बवाल हुआ. बिग बी भी आलोचना के शिकार हुए. बॉलीवुड की इस उभरती ने एक्ट्रेस ने फिर आमिर खान के साथ 300 करोड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म देकर सबको हैरान कर डाला. एक्ट्रेस के चमकते पर्दे के पीछे निजी जिंदगी में बहुत दर्द सहे और कम आयु में ही दर्दनाक मौत हुई. आखिर यह एक्ट्रेस कौन थी?
हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं उसका नाम है जिया खान. जिया खान का बचपन का नाम नफीसा खान था. 2007 में आई रामगोपाल वर्मा की फिल्म ‘निशब्द’ से बॉलीवुड में कदम रखा. इस फिल्म में एक्ट्रेस ने एक टीनेजर लड़की का किरदार निभाया था, जो अपनी से ज्यादा उम्र के पुरुष के प्यार में पड़ जाती है. अमिताभ बच्चन के साथ जिया खान ने काम किया था. बाद में जिया खान ने 2008 में ‘गजनी’ फिल्म में आमिर खान के साथ काम किया. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की. फिल्म ने 300 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया.

2010 में जिया खान ने एक बार फिर से अपने अभिनय से चौंकाया. हाउसफुल जैसी कॉमेडी फिल्म में वह नजर आईं. यह 2010 की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी.<br />एक ओर जहां जिया खान रुपहले पर्दे की चमकती दुनिया में अपना नाम कमा रही थीं, वहीं दूसरी ओर उन्हें इस चमक-दमक के पीछे अपनी पर्सनल लाइफ के दर्द छुपा रखे थे. जिया खान का एक्टर आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली से अफेयर था. जिया खान के परिवार का आरोप है कि सूरज से पर्सनल रिश्ते में मिली कड़वाहट की वजह से उनकी बेटी मानसिक रूप से परेशान हुई और डिप्रेशन में चली गई.

3 जून, 2013 को जिया खान का शव मुंबई के एक अपार्टमेंट में मिला था. छह पेज का नोट शव के साथ बरामद हुआ था. लेटर में एक्ट्रेस ने अपने पर्सनल रिश्ते की कड़वाहट के बारे में विस्तार से बताया था. सूरज पंचोली को गिरफ्तार भी किया गया था. हालांकि 2023 में सबूतों के अभाव में उन्हें छोड़ दिया गया. इस केस ने बॉलीवुड की चमक भरी दुनिया के पीछे के सच को उजागर किया था.

जिया खान केस ने एक्टर सूरज पंचोली की इमेज को बुरी तरह प्रभावित किया और उनका फिल्मी करियर उड़ान नहीं भर सका. सूरज पंचोली ने ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, ‘करियर एक बहुत ही अलग चीज होती है. मेरे जिंदगी के महत्वपूर्ण साल कष्ट में गुजरे. जब यह केस शुरू हुआ तब मैं 21 साल का था. उन वर्षों में मैं चैन से नहीं रह सका. मैं अपने परिवार के साथ खुशनुमा समय भी नहीं बिता पाया. अब मैं 32 साल का हो चुका हूं. मैंने भी जिंदगी में बहुत संघर्ष किया है. बहुत ज्यादा धैर्य और साहस दिखाया है. मैंने जिया को मुश्किल हालात से उबारने की कोशिश की. उसकी फैमिली आज किस न्याय की मांग कर रही है? उन्होंने अपनी बेटी का साथ नहीं दिया. मैंने जिया की फैमिली को बताया था कि वह डिप्रेशन से गुजर रही है. मुझे जितनी मदद हो सकती थी, मैंने उतनी की.’