नई दिल्ली. भारतीय सिनेमा में अनगिनत फिल्में बनी हैं, लेकिन कुछ ही फिल्में दर्शकों का दिल जीत पाती हैं. आज हम एक ऐसी फिल्म के बारे में बात करेंगे जो एक बड़ी हिट साबित हुई है और यही नहीं, यह भारत की सबसे ज्यादा IMDb रेटिंग वाली फिल्म है. हैरानी की बात यह है कि इसमें कोई सुपरस्टार नहीं है, फिर भी ये दर्शकों को थिएटर तक खींचने में सफल रही. इस 2 घंटे 10 मिनट वाली फिल्म ने वो कर दिखाया, जो बड़े-बड़े स्टार्स की फिल्में भी नहीं कर पाईं. छोटे बजट की इस फिल्म ने 12वीं फेल और 3 इडियट्स जैसी क्लासिक हिट फिल्मों को भी पछाड़ दिया है.
आजकल जहां मेकर्स एक फिल्म को बनाने के लिए 100-200 करोड़ खर्च कर देते हैं, वहीं ये फिल्म सिर्फ 4 से 14 करोड़ की लागत में बनी. इस फिल्म ने न कोई हीरो न बड़ी हीरोइन फिर भी फिल्म ने ऐसा धमाल मचाया कि फिल्म के चर्चे बॉक्स ऑफिस पर खूब हुए.
भारत की सबसे ज्यादा IMDb रेटिंग वाली फिल्म
अगर आप सोच रहे हैं कि हम किस फिल्म की बात कर रहे हैं तो वह है ‘महावतार नरसिम्हा’. यह पौराणिक ड्रामा एक एनिमेटेड फिल्म है, जो शास्त्रों पर आधारित है.
अश्विन कुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने दर्शकों के बीच धूम मचा दी है. लंबे समय बाद, एक एनिमेटेड फिल्म ने दर्शकों को दीवाना बना दिया है. सबसे बड़ी बात यह है कि महावतार नरसिम्हा को 9.6 IMDb रेटिंग मिली है, जो अब तक की सबसे ज्यादा रेटिंग मानी जा रही है.
‘महावतार नरसिम्हा’ने सिनेमाघरों में ‘सैयारा’, ‘सन ऑफ सरदार 2’ और ‘धड़क 2’ जैसी फिल्मों से टक्कर ली.
किन बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ा?
इस फिल्म ने कई दूसरी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. भारत की सबसे ज्यादा रेटिंग वाली फिल्मों की बात करें तो महावतार नरसिम्हा से पहले विक्रांत मैसी, आमिर खान, अजय देवगन सहित कई स्टार्स की फिल्मों को IMDb रेटिंग में पीछे छोड़ दिया है
- 12वीं फेल- 8.7
- गोलमाल- 8.5
- नायकन- 8.6
- अन्बे सिवम- 8.6
- 3 इडियट्स- 8. 4
- अपूर संसार- 8.4
लोग चप्पल उतारकर इस फिल्म को देख रहे हैं.
क्यों यह यूनीक और बड़ी फिल्म बनी?
फिल्म महावतार नरसिम्हा क्यों यह यूनीक और बड़ी फिल्म बनी. ये सवाल अब लोगों के मन में हैं तो इसके पीछे कई कारण हैं. पहला कारण पहला कारण बना ‘दृश्य और तकनीकी स्तर’ और यही वजह है कि दर्शकों ने ‘सच्ची सनातन धर्म की शक्ति’ और रोंगटे खड़े कर देने वाले सीन्स की तारीफ की. फिल्म ने साबित किया कि इंडियन एनिमेशन अब विश्व-स्तर की गुणवत्ता और व्यापार क्षमता रखता है और दर्शकों को देव-आधारित एपिक्स भी रोमांचित कर सकती हैं. इस फिल्म को पुरानी नहीं नई जनरेशन ने भी पसंद किया.
फिल्म ने कितनी की अब तक कमाई?
25 जुलाई को रिलीज हुई ये फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म ने पिछले 13 दिनों में 110 करोड़ रुपये से ज्यादा कम चुकी है. महज 4 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने न केवल अपने खर्च को रिकवर कर लिया है, बल्कि मुनाफे के मामले में कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है.