मुंबई. भारत में एक से बढ़कर एक सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर हैं. इन दिनों लोगों पर दिलजीत दोसांझ, अरिजीत सिंह, विशाल मिश्रा, अनिरुद्ध रविंदर जैसे म्यूजिशियंस का क्रेज है. पूरे भारत में इनकी पॉपुलैरिटी है. लेकिन एक भारतीय सिंगर ऐसा भी है, जिसने इतिहास रच दिया है. एक दौर था जब बॉलीवुड में इस सिंगर और म्यूजिशियन के गाने और म्यूजिक हुआ करते थे. अब इस सिंगर ने अपना खोया हुआ स्टारडम हासिल किया है. न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में अपनी आवाज और म्युजिक का लोहा मनवाया है. इस बॉलीवुड सिंगर ब्लूमबर्ग की ग्लोबल पॉप पावर लिस्ट में शामिल किया गया है.
ब्लूमबर्ग की ग्लोबल पॉप पावर लिस्ट में शामिल होने वाले यह एक मात्र भारतीय सिंगर है. इस सिंगर का नाम हिमेश रेशमिया है. यह महत्वपूर्ण पहचान न केवल हिमेश की पॉपुलैरिटी का प्रमाण है, बल्कि ग्लोबल मंच पर भारतीय संगीत के बढ़ते प्रभाव को भी दिखाती है. ब्लूमबर्ग की यह लिस्ट आज के सिनेरियो के देखते हुए डेटा-एनालिस्ट पर आधारित है, जिसमें 7 परफॉर्मेंस मेट्रिक्स के आधार पर कलाकारों का मूल्यांकन किया जाता है.
‘द हिट मशीन’ के नाम से जाने जाने वाले
हिमेश रेशमिया अपनी आइकॉनिक आवाज, अट्रैक्टिव ट्यून्स, और समय के साथ बदलने की अद्भुत क्षमता के लिए प्रसिद्ध हैं. उनका हालिया संगीत प्रोजेक्ट, ‘बैडास रवि कुमार’, विशेष रूप से जेन ज़ी ऑडियंस के बीच पॉपुलर हुआ है, जिससे स्ट्रीमिंग प्लेटफार्मों और सोशल मीडिया पर धूम मच गई है. फिल्म का संगीत और रवि कुमार का बड़ा किरदार नई पीढ़ी की कल्पना को पकड़ने में सफल रहा है, जिससे हिमेश की विरासत एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक पहुंच गई है.
हिमेश रेशमिया के गाने के यूट्यूब पर 200 बिलियन से ज्यादा व्यूज हैं
अपने शानदार करियर में, रेशमिया ने 2000 से अधिक हिट गाने दिए हैं, यूट्यूब पर 200 बिलियन से अधिक व्यूज हासिल किए हैं, और एक अनोखी संगीत पहचान बनाई है जो बॉलीवुड की चमक को ग्लोबल अट्रैक्शन के साथ मिलाती है. एवरग्रीन क्लासिक्स सॉन्ग से लेकर वायरल डिजिटल सेंसेशन तक, उनका सफर भारतीय म्युजिक इंडस्ट्री में इंस्पिरेशन से भरा रहा है.