Last Updated:
Parineeti Chopra Raghav Chadha Marriage: राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में गस्ट बनकर पहुंचे, तो दोनों ने अपनी जिंदगी से जुड़ी दिलचस्प बातें कीं. राघव चड्ढा ने खुलासा कि परिणीति चोपड़ा उन…और पढ़ें
राघव-परिणीति की शादी को 2 साल हो गए हैं. (फोटो साभार: Instagram@parineetichopra)शो में जब कपल से पूछा गया कि घर में फाइनेंशियल मामलों को कौन संभालता है? राघव ने मुस्कुराते हुए तुरंत अपनी पत्नी की ओर इशारा किया और कहा, ‘उनके काम में कमाई अच्छी है, मेरे नौकरी में नहीं.’ उन्होंने मजाक में कहा, ‘वह हमारे घर की फाइनेंस और होम मिनिस्टर दोनों हैं.’ राघव की ईमानदारी ने दर्शकों को हंसा दिया और परिणीति के लिए तारीफ बटोरी. एक्ट्रेस ने लंबे समय से अपनी इंटेलीजेंस और ग्लैमर के बीच संतुलन बनाए रखा है.
एक्ट्रेस ने इंग्लैंड के मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल से बिजनेस, फाइनेंस और इकोनॉमिक्स में ट्रिपल ऑनर्स डिग्री हासिल की है. वहीं, राघव दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट हैं और चार्टर्ड अकाउंटेंसी की पढ़ाई की है. कपल की प्रेम कहानी लंदन में एक सामान्य इवेंट में शुरू हुई. परिणीति ने जल्दी ही राघव चड्ढा को डेट करना शुरू कर दिया. उन्होंने बाद में माना कि उन्होंने गूगल पर उनके बारे में सब कुछ खोजा.
‘लेडीज वर्सेस रिकी बहल’ से किया बॉलीवुड डेब्यू
परिणीति चोपड़ा ने 2011 में ‘लेडीज वर्सेस रिकी बहल’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया और रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा के साथ अपने सपोर्टिंग रोल से जल्दी ही पहचान बना ली. एक्ट्रेस को अहम भूमिका के रूप में सफलता ‘इश्कजादे’ में अर्जुन कपूर के साथ मिली. उन्होंने ‘हंसी तो फंसी’, ‘शुद्ध देसी रोमांस’, ‘दावत-ए-इश्क’, ‘केसरी’, ‘संदीप और पिंकी फरार’ और ‘साइना’ जैसी फिल्मों से अपनी जगह बनाई है. उनकी पिछली रिलीज इम्तियाज अली की ‘अमर सिंह चमकीला’ थी, जिसमें उन्होंने दिलजीत दोसांझ के साथ अभिनय किया था. चाहे वह फिल्म सेट हो या घर का मासिक बजट, ऐसा लगता है कि परिणीति चोपड़ा दोनों जगह की बॉस हैं और राघव चड्ढा को इससे कोई आपत्ति नहीं है.
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
![]()










