मुंबई. शेफाली जरीवाला के निधन के बाद पराग त्यागी ने रक्षाबंधन को बेहद भावुक तरीके से मनाया. पराग त्यागी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हेंअपनी दिवंगत पत्नी शेफाली जरीवाला की ओर से उनके प्यारे पालतू कुत्ते को राखी बांधते हुए देखा जा सकता है. यह दिल को छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस को भावुक कर रहा है. वीडियो में, पराग को सिम्बा के पंजे पर राखी बांधते हुए देखा जा सकता है, जबकि वे प्यार से सभी रस्में निभा रहे हैं. पराग ने अपने स्टाफर राम की कलाई पर भी राखी बांधी. पराग ने वीडियो शेयर करते हुए भावुक नोट में लिखा, परी, तुम हमारे बच्चे सिम्बा और हमारे राम को राखी बांधती थीं. मैं चाहता हूं कि तुम इसे मेरे माध्यम से करती रहो, इसलिए आज मैंने सिम्बा और राम को तुम्हारी ओर से राखी बांधी. अब मैं तुम्हारे सभी कर्तव्यों को पूरा करूंगा… आखिरी सांस तक तुमसे प्यार करूंगा. इस दिल को छू लेने वाले वीडियो में पराग और शेफाली का एक बड़ी तस्वीर भी थी.










