Last Updated:
Lead Actress Special Song: फिल्म ‘स्त्री 2’ में तमन्ना भाटिया के आइटम सॉन्ग ‘आज की रात’ ने उन्हें बेहद पॉपुलर बना दिया. आइटम सॉन्ग के ट्रेंड को देखते हुए फिल्म मेकर्स अब टॉप हीरोइनों को मोटी रकम देकर आइटम सॉन्ग के लिए कास्ट कर रहे हैं. सुनने में आया है कि साउथ सिनेमा की एक टॉप एक्ट्रेस ने एक गाने के लिए उतनी फीस चार्ज की है, जितनी वह एक फिल्म के लिए लेती हैं. क्या आप जानते हैं वो कौन सी एक्ट्रेस है?
नई दिल्ली: फिल्म ‘पुष्पा’ में सामंथा रुथ प्रभु, फिल्म ‘जेलर’ में तमन्ना और ‘कुली’ में पूजा हेगड़े ने आइटम सॉन्ग करके खूब वाहवाही लूटी. ये गाने सुपरहिट हो गए. अब खबर आ रही है कि एक अभिनेत्री को सिर्फ एक गाने के लिए इतनी रकम दी जा रही है, जो एक पॉपुलर एक्टर की फीस के बराबर है.

चर्चाएं है कि एक पॉपुलर एक्टर को फिल्म में अभिनय के लिए मिलने वाला पूरा वेतन सिर्फ एक गाने के लिए एक एक्ट्रेस को दिया जा रहा है. साउथ सिनेमा की एक फिल्म में लीड एक्ट्रेस होने के बावजूद एक गाने के लिए एक और मशहूर एक्ट्रेस को लिया गया है.

फिल्म में आइटम सॉन्ग लगातार हिट हो रहे हैं, इसलिए लीड हीरोइनों की फिल्मों में इस तरह के गाने शामिल किए जा रहे हैं. उदाहरण के लिए, ‘स्त्री 2’ में तमन्ना भाटिया का डांस ‘आज की रात’ वायरल है. फिल्म जेलर में भी तमन्ना ने शानदार गाना किया है.

फिल्म कुली में पूजा हेगड़े ने एक गाने के लिए डांस किया है. सामंथा रुथ प्रभु ने ‘पुष्पा’ में गाने ‘ऊं अंटवा’ के लिए काफी लोकप्रियता पाई थी. गाने सुपरहिट हो गए थे. अब उनके हाथ एक और गाना लगा है.

बुच्ची बाबू के निर्देशन में तेलुगु भाषा में ‘पेट्टी’ नाम की फिल्म बनाई जा रही है. इस फिल्म में रामचरण अभिनय कर रहे हैं और एआर रहमान संगीत दे रहे हैं.

फिल्म को पैन इंडिया फिल्म के रूप में बनाया जा रहा है. खबरें हैं कि ‘पेट्टी’ फिल्म में एक विशेष गाने के लिए एक्ट्रेस सामंथा डांस करने वाली हैं.

मेकर्स सामंथा से बातचीत कर रहे हैं और जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा की जाएगी.

तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में चर्चा है कि इस एक गाने के लिए सामंथा को उतना ही वेतन दिया जाएगा, जितना वह एक फिल्म में अभिनय के लिए लेती हैं.
![]()










