सोनभद्र/एबीएन न्यूज। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत आज पी०एम०श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, राबर्ट्सगंज में जिलाधिकारी श्री बी.एन. सिंह एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अश्वनी कुमार ने छात्राओं को एल्बेण्डाजॉल की गोली खिलाकर अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जनपद में 1 वर्ष से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों एवं किशोर-किशोरियों को एल्बेण्डाजॉल की गोली खिलाकर कृमि संक्रमण से मुक्त करना अभियान का मुख्य उद्देश्य है।
उन्होंने बताया कि हमारे पेट में सामान्यतः तीन प्रकार के कृमि — हुक कृमि, व्हिप कृमि और राउंड कृमि पाए जाते हैं, जो भोजन में मौजूद पोषक तत्वों को खा जाते हैं। इसके कारण शरीर में पोषण की कमी हो जाती है, जिससे विभिन्न बीमारियां और कुपोषण जैसी समस्याएं उत्पन्न होती हैं। इसलिए एल्बेण्डाजॉल की गोली सभी के लिए आवश्यक है।

मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि कृमि संक्रमण से ग्रसित बच्चों में दस्त, पेट दर्द, कमजोरी, उल्टी, भूख न लगना आदि लक्षण पाए जाते हैं। कृमि आंत से चिपककर पोषक तत्वों को खा लेते हैं, जिससे शारीरिक और मानसिक विकास प्रभावित होता है। बच्चा कुपोषण, खून की कमी और बार-बार होने वाली बीमारियों का शिकार हो जाता है, जिससे उसकी पढ़ाई और कौशल विकास पर भी नकारात्मक असर पड़ता है।

उन्होंने कृमि संक्रमण से बचाव के लिए खुले में शौच न करने, शौच और भोजन से पहले साबुन से हाथ धोने, साफ-सफाई बनाए रखने, जूते पहनने, नाखून छोटे और साफ रखने, भोजन को ढककर रखने, फल एवं सब्जियों को साफ पानी से धोने और स्वच्छ पानी पीने की सलाह दी।

कार्यक्रम के तहत जनपद के 2,746 विद्यालयों और 2,079 आंगनवाड़ी केंद्रों में पंजीकृत कुल 10,44,055 बच्चों एवं किशोर-किशोरियों को एल्बेण्डाजॉल की गोली खिलाकर कृमि मुक्त किया जाएगा। जो बच्चे किसी कारणवश आज दवा लेने से वंचित रह जाएंगे, उन्हें 14 अगस्त 2025 को आयोजित मॉप-अप डे पर यह दवा दी जाएगी। इस अवसर पर कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. कीर्ति आजाद बिन्द, विद्यालय के समस्त अध्यापकगण और छात्राएं मौजूद रहीं।
![]()












