Last Updated:
Kapil Sharma Latest News: कनाडा में कपिल शर्मा के रेस्तरां पर फायरिंग के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. कॉमेडियन के रेस्तरां पर दो बार हमला हुआ. पहला हमला 10 जुलाई को हुआ था और दूसरा अटैक 8 अगस्त को हुआ. मुंबई…और पढ़ें
कपिल शर्मा पर खतरा मंडरा रहा है.एक्टर सलमान खान से संबंधों के कारण लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने कपिल शर्मा को धमकी दी है. कॉमेडियन के रेस्तरां पर हमले का वीडियो सुर्खियों में रहा, जिसमें कम से कम 25 बार फायरिंग की आवाज सुनाई दे रही है. साथ ही, एक मैसेज भी है, ‘हमने टारगेट को कॉल किया था, लेकिन उसने रिंग नहीं सुनी, इसलिए हमें कार्रवाई करनी पड़ी. अगर उसने अब भी रिंग नहीं सुनी, तो अगली कार्रवाई जल्द ही मुंबई में की जाएगी.’ दो गैंग (गुरप्रीत सिंह उर्फ गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस बिश्नोई) ने सोशल मीडिया पोस्ट करके हमले की जिम्मेदारी ली है.
कपिल शर्मा के कैफे पर दो बार हमला
कैफे पर हमले की पहली घटना 10 जुलाई को जब हुई थी, तब कुछ स्टाफ मैंबर अंदर ही थे. किसी को कोई चोट नहीं आई, लेकिन एक खिड़की में कम से कम 10 गोलियों के निशान पाए गए, जबकि एक दूसरा शीशा टूट गया. 8 अगस्त की शूटिंग के एक दिन बाद बिश्नोई गैंग के एक कथित मैंबर (हैरी बॉक्सर ) ने सलमान खान के साथ काम करने वाले किसी भी व्यक्ति को टारगेट करते हुए एक ऑडियो मैसेज जारी किया था, जिसमें कहा गया है, ‘सलमान खान के साथ काम करने वाले छोटे-मोटे निर्माता, निर्देशक या अभिनेता को नहीं बख्शा जाएगा.’ यह भी कहा गया कि गैंग ‘किसी भी हद तक’ जा सकता है.
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
![]()










