Last Updated:
साउथ से लेकर बॉलीवुड तक में काम करने वाली एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने पहली बार तलाक की खबरों के बीच एक क्रिप्टिक पोस्ट किया है. जहां उन्होंने सबक मिलने की बात कही है. जिसे सुन सब चौंक गए हैं.
एक फिल्म के सीन में हंसिका मोटवानीये पोस्ट उनके बर्थडे के बाद सामने आया है. हंसिका मोटवानी 34 साल की हो गई हैं. 9 अगस्त को उनका बर्थडे था. तब सभी फैंस और उनके को-स्टार्स व दोस्तों ने उन्हें विश किया. अब इन शुभकामनाओं के बाद उन्होंने एक नोट लिखा.
हंसिका मोटवानी की चल रही तलाक की खबरें
हंसिका मोटवानी का क्रिप्टिक पोस्ट

हंसिका और सोहेल रह रहे अलग अलग
हंसिका मोटवानी को लेकर हालिया एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि सोहेल और वह अलग अलग घर में रह रहे हैं. हंसिका फिलहाल अपने मायके में हैं. लेकिन हंसिका और सोहेल दोनों ने ही अबतक तलाक की खबरों पर रिएक्ट नहीं किया है.

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें
![]()










