Last Updated:
हिंदी सिनेमा में कई हीरोइनें ऐसी हैं जो साउथ से आईं. जो मूल रूप से दक्षिण भारत की रहने वाली हैं. मगर उन्होंने हिंदी सिनेमा पर ऐसी अमिट छाप छोड़ी कि घर घर में लोग उनके दीवाने हो गए. सिर्फ लोग ही नहीं, बल्कि इन परियों जैसी हसीनाओं के पीछे बड़े बड़े सुपरस्टार्स भी दीवाने थे. चलिए इन पांच एक्ट्रेसेज के बारे में बताते हैं.
हिंदी सिनेमा में यूं तो एक से एक हीरोइनें हुईं. मगर 5 सुपरस्टार एक्ट्रेसेज ऐसी हैं जो साउथ से आईं. ये मूल रूप से दक्षिण भारत की हैं और बॉलीवुड में अपने रंग-रूप, टेलेंट और दमदारी से ऐसी अमिट छाप छोड़ी की लोगों के साथ साथ सुपरस्टार्स भी इनके दीवाने थे. डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स तो इन पांच हसीनाओं को कास्ट करने के लिए पीछे पड़े रहते थे. तो चलिए इन हसीन परियों से रूबरू करवाते हैं. (फोटो:IMDb)

अगर आजकल की हीरोइनों की बात करें तो काजल अग्रवाल, तमन्ना भाटिया, पूजा हेगड़े से लेकर कीर्ति सुरेश जैसी कई हसीनाएं हैं. मगर हम बात कर रहे हैं उनकी जिनका स्टारडम सिर चढ़कर बोला था. (फोटो:IMDb)

इस कड़ी में सबसे पहले बात करते हैं हेमा मालिनी की. उनका जन्म तमिल अयंगर ब्राह्मण फैमिली में हुआ. उन्होंने करियर की शुरुआत भी तमिल सिनेमा से की. उनकी डेब्यू फिल्म साल 1963 में इधु साथियाम थी. फिर वह बॉलीवुड में आईं और उन्होंने राज कपूर के साथ सपनों के सौदागर में काम किया. (फोटो:IMDb)

हेमा मालिनी को उनकी खूबसूरती और काम के चलते उन्हें लोग ड्रीम गर्ल कहते हैं. सिर्फ आम लोग ही नहीं, सुपरस्टार्स भी उन पर फिदा थे. पहला नाम तो धर्मेंद्र ही हैं जो शादीशुदा होने के बावजूद हेमा को दिल दे बैठे थे. उनके अलावा जितेंद्र और संजीव कुमार भी ऐसे सुपरस्टार्स थे जो हेमा से शादी करना चाहते थे लेकिन किस्मत को ये मंजूर नहीं हुआ.(फोटो:IMDb)

दूसरा नाम है श्रीदेवी. वो एक्ट्रेस जो हाइएस्ट पेड अभिनेत्री थीं. साउथ से लेकर हिंदी सिनेमा में उनका डंका बजा. उन्हें सबसे पहले 1 करोड़ की फीस भी मिली. श्रीदेवी साउथ से आती हैं. उनका जन्म तमिलनाडु में हुआ. (फोटो:IMDb)

श्रीदेवी के पीछे सिर्फ बोनी कपूर ही नहीं, बल्कि रजनीकांत भी फिदा थे. वह तो एक बार उनके घर रिश्ता लेकर भी गए थे लेकिन फिर बात न बन सकीं. मगर श्रीदेवी रजनीकांत की बहुत इज्जत करती थीं और दोनों ने करीब 18 फिल्मों में साथ काम भी किया. वहीं मिथुन चक्रवर्ती और श्रीदेवी के अफेयर के चर्चे तो किसी से छिपे नहीं हैं. (फोटो:IMDb)

इस कड़ी में तीसरा नाम है रेखा. वो रेखा जिनके ऊपर पूरी दुनिया जान छिड़कती है. रेखा के अफेयर के चर्चे विनोद मेहरा, अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार से लेकर संजय दत्त जैसे सुपरस्टार्स के साथ रहे.(फोटो:IMDb)

रेखा भी साउथ से आने वाली अभिनेत्री हैं. उनका जन्म मद्रास में इंडियन एक्टर जेमिनी गणेशन और पुष्पावल्ली के घर में हुआ. रेखा ने साउथ में भी काम किया और बॉलीवुड में तो भला उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को कैसे भुलाया जा सकता है. (फोटो:IMDb)

अब आते हैं जया प्रदा पर. जया ने साउथ में खूब काम किया और फिर हिंदी सिनेमा में आईं. 70-80 के दशक में वह खासा एक्टिव रहीं. फिल्मों के बाद तो वह राजनीति से भी जुड़ीं. वह तेलुगू फैमिली से आती हैं. (फोटो:IMDb)

जया प्रदा ने स्क्रीन पर गोविंदा, मिथुन चक्रवर्ती, जितेंद्र, शशि कपूर से लेकर अमिताभ बच्चन के साथ रोमांस किया. मगर निजी जिंदगी में उनका नाम जितेंद्र के साथ खासा जुड़ा था. ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों ने साथ में काफी काम किया और ये जोड़ी सक्सेसफुल रही. (फोटो:IMDb)

वैजयंती माला ने अपने करियर में तमाम स्टार्स के साथ काम किया. वो बेशक देवानंद हो या फिर दिलीप कुमार. धर्मेंद्र से लेकर शम्मी कपूर और राज कपूर के साथ भी उनकी जोड़ी देखने को मिली.(फोटो:IMDb)

वैजयंती माला का जन्म तमिल फैमिली में हुआ. उन्होंने साउथ के साथ साथ बॉलीवुड में भी काम किया. 50-60 के दशक में उनकी खूब धाक होती थी. करियर के दौरान उनका नाम राज कपूर के साथ जुड़ा. दोनों का तगड़ा अफेयर माना जाता था. (फोटो:IMDb)
![]()











