Last Updated:
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ के लेटेस्ट एपिसोड में स्मृति ईरानी के बॉडी डबल के यूज पर सोशल मीडिया यूजर्स नाराज हैं. शो की टीआरपी पहले हफ्ते में नंबर 1 पर थी. बावजूद इसके शो को…और पढ़ें
शो पर उठ रहे सवाल स्टार प्लस के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 की शुरुआत एपिसोड में लोगों ने शो पर दिल खोलकर प्यार लुटाया. पहले हफ्ते में ही शो टीआरपी के मामले में नंबर 1 पर पहुचं गया. लेकिन लेटेस्ट एपिसोड को देखकर लोगों का माथा ठनक गया. उन्होंने सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर करते हुए सवाल उठाए हैं कि बॉडी डबल की क्यों दिखा रहे हो, शो बनाने की ही क्या जरूरत थी.
स्मृति ईरानी के बॉडी डबल पर मचा हंगामा
एकता कपरू के शो के हालिया एपिसोड में विरानी परिवार के साथ सीन्स में स्मृति ईरानी के बॉडी डबल को यूज किया गया है, साथ ही स्मृति ईरानी के बहुत ज्यादा क्लोजअप को दिखाया गया. ये देख सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा फूटा और उन्होंने कहा कि बॉडी डबल का इतना ज्यादा यूज किसी भी तरह से ठीक नहीं है. एक यूजर ने लिखा- आखिर इस शो को बनाने की क्या जरूरत थी. लीड एक्ट्रेस इंट्रेस्टेड नहीं, या उनके पास टाइम नहीं तो.दूसरे यूजर ने लिखा- लगता है कि मेकर्स बजट कम करना चाहते हैं. इसलिए स्मृति को सैलरी कम लेनी चाहिए थी क्योंकि उन्हें अभी लाइमलाइट की जरूरत है.
यूजर्स का दिल भी जीत रहा शो
क्योंकि सास भी कभी बहू 2 को लेकर कई लोगों ने खूब पसंद भी किया है. कुछ यूजर्स शो को बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं, तो कुछ तुलसी और मिहिर की जोड़ी लोगों को उनके पुराने दिनों की याद दिला रही है. वहीं, शो से जुड़े नए किरदार भी लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं.
![]()












