Last Updated:
मृणाल ठाकुर का अचानक एक पुराना वीडियो वायरल हुआ जिसमें वो बिपाशा बसु पर विवादित कमेंट करती दिख रही हैं. इस वीडियो के सुर्खियों में आते ही बिपाशा ने बिना नाम लिए मृणाल पर निशाना साधा जिसके बाद सन ऑफ सरदार 2 फेम …और पढ़ें
प्रज्ञा कपूर ने मृणाल ठाकुर का सपोर्ट किया.मृणाल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट किया था कि ये वीडियो जिस वक्त का है, उस वक्त वो महज1 9 साल की थीं. उन्होंने ऐसे ही कुछ कह दिया था और वो किसी को बॉडी शेम नहीं करना चाहती थी. उन्होंने लिखा था, ‘19 साल की उम्र में मैंने एक टीनएजर के रूप में कई मूर्खतापूर्ण बातें कही थीं. मैं हमेशा अपनी बातों के वजन और शब्दों के प्रभाव को नहीं समझती थी, भले ही वह मजाक में ही क्यों न हो. लेकिन इससे चोट पहुंची और इसके लिए मैं गहराई से माफी चाहती हूं’.

प्रज्ञा कपूर का पोस्ट.
मृणाल ठाकुर को मांगनी पड़ी थी माफी
अब प्रज्ञा कपूर ने किया मृणाल ठाकुर का सपोर्ट
एक्ट्रेस की माफी के बाद हिना खान ने भी एक पोस्ट शेयर कर उनका सपोर्ट किया था. हिना ने मृणाल का सपोर्ट करते हुए कहा कि उन्होंने भी वक्त और अनुभव के साथ कई चीजें सीखी हैं. अब इन दो एक्ट्रेसेस की कैट फाइट में प्रज्ञा कपूर भी उतर गई हैं. उन्होंने मृणाल के सपोर्ट में एक प्यार भरा पोस्ट शेयर किया.
बता दें, बिपाशा बसु ने बिना नाम लिए मृणाल ठाकुर के मर्दाना कमेंट पर जवाब दिया था. उन्होंने लिखा था कि असली महिलाएं एक-दूसरे का सपोर्ट करती हैं और एक-दूसरे को ऊपर खींचती हैं.
![]()











