लखनऊ/एबीएन न्यूज। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय संगीत सम्मेलन का शुभारम्भ आज सायं विद्यालय के डा. जगदीश गाँधी ऑडिटोरियम में बड़े ही धूमधाम के साथ हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में पधारे भजन सम्राट पद्मश्री अनूप जलोटा ने फीता काटकर सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन किया। यह सम्मेलन 21 से 24 अगस्त तक आयोजित होगा, जिसमें श्रीलंका, नेपाल और भारत के विभिन्न राज्यों से आए 500 से अधिक बाल संगीतज्ञ भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर भातखण्डे यूनिवर्सिटी की वाइस-चांसलर सुश्री मांडवी सिंह, तबला वादक श्री नीरज कुमार, बाँसुरी वादक श्री कार्तिकेय वशिष्ट और एबीआरएसएम लंदन की इंडिया हेड सुश्री सोनिया खान बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहीं।
अपने संबोधन में अनूप जलोटा ने कहा “संगीत के क्षेत्र में उभरती प्रतिभाओं को अन्तर्राष्ट्रीय मंच उपलब्ध कराने हेतु मैं सीएमएस को बधाई देता हूँ। संगीत व्यक्ति के चिन्तन और सोच को रचनात्मक दिशा देता है और सामाजिक उत्थान का आधार बनता है।”
इस अवसर पर सीएमएस प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने देश-विदेश से पधारे अतिथियों व प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह सम्मेलन भावी पीढ़ी को एकता, सहिष्णुता, प्रेम और शान्ति की शिक्षा देने का अनुपम प्रयास है।
उद्घाटन सत्र का शुभारम्भ स्कूल प्रार्थना से हुआ। इसके बाद छात्रों ने आर्केस्ट्रा, कोरियोग्राफी, बाँसुरी वादन व अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सम्मेलन की संयोजिका एवं प्रधानाचार्या सुश्री निशा पाण्डेय ने बताया कि आयोजन के दौरान एकल गायन, एकल वादन, समूह गान, रॉक बैण्ड, ताल तरंग, पेपर प्रजेन्टेशन जैसी रोचक प्रतियोगिताएँ होंगी। निर्णायक मंडल में श्री क्रिस वाल्टर्स, श्री दिगंत चौधरी, श्री डेमियन डेनियल, सुश्री त्रिवेणी जी, श्री ज्योफ्रे विलियम्स, श्री संजीब मंडल, सुश्री जेनस येगान और श्री आदित्य आर्या शामिल हैं।
उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि ये प्रतियोगिताएँ छात्रों को श्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु प्रेरित करेंगी और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के माध्यम से विश्व एकता व शान्ति की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होंगी।
