Last Updated:
कविता कृष्णमूर्ति ने न्यूज18 के शी-शक्ति में अपने करियर, लता मंगेशकर, संजय लीला भंसाली, एआई और ‘हवा हवाई’ जैसे यादगार अनुभव साझा किए.

कविता कृष्णमूर्ति का असली नाम शारदा कृष्णमूर्ति है. उन्हें संगीत इंडस्ट्री में काम करते हुए पाxच दशक हो चुके हैं. इस लंबे सफर में उन्होंने तमाम दिग्गज संगीतकारों और सिंगर्स के साथ काम किया. उन्होंने कार्यक्रम के दौरान लता मंगेशकर जी के साथ गाने के अनुभव को भी साझा किया और अपनी आवाज से जादू बिखेरा.
प्लेबैक सिंगर का रोल और ट्रेनिंग
अपनी ट्रेनिंग को लेकर कविता कृष्णमूर्ति कहती हैं, “संगीत मेहनत और डेडिकेशन के बिना मुमकिन नहीं है. मेरे अंदर वो पैशन था. म्यूजिक में वो शक्ति होती है, जो आपको खुद से रूबरू करवाती है. बिना फंडामेंटल्स के आप संगीत नहीं सीख सकते. मैंने सब कुछ शून्य से शुरू किया. जब आप प्लेबैक सिंगर होते हैं तो आपको चीजों को आसान बनाना पड़ता है. हीरोइन के लिए आवाज देते समय क्लासिकल को भी आसान रूप में पेश करना होता है.”
कविता कृष्णमूर्ति ने पिछले दो दशकों में कई बार संजय लीला भंसाली के साथ काम किया. उन्होंने बताया, “भंसाली के लिए गाना आसान नहीं होता. जब मैं हम दिल दे चुके सनम का टाइटल ट्रैक गा रही थी, तब मुझे जुखाम था और साइनस की दिक्कत भी थी. उस समय मैं बहुत नर्वस थी. लेकिन भंसाली ने मुझे बहुत सपोर्ट किया और हंसते हुए कहा—‘तुम आराम से गाओ’. यह गाना बेहद खूबसूरत था और उसका कंपोज़िशन शानदार था.”
एआई के असर को लेकर कविता कृष्णमूर्ति ने कहा, “ये सही है कि बदलाव जरूरी होते हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि एआई म्यूजिक इंडस्ट्री में असली कलाकारों की जगह ले सकता है. एक अच्छा आर्टिस्ट कभी भी अपने काम में समझौता नहीं करता. मैंने जितने भी संगीतकारों के साथ काम किया है, उसमें इमोशन सबसे अहम रहे हैं. एआई कभी भी गानों में असली भावनाएं नहीं भर सकता. इसलिए यह सिंगर्स की लॉयलिटी को प्रभावित नहीं कर पाएगा.”
‘हवा हवाई’ गाते समय नर्वस थीं
कविता कृष्णमूर्ति ने यह भी बताया कि उन्होंने मिले जब हम तुम गाना शबाना आज़मी के लिए गाया था. इसके अलावा, श्रीदेवी के लिए गाया गया उनका सुपरहिट गाना ‘हवा हवाई’ भी एक खास अनुभव रहा. उन्होंने किस्सा साझा किया, “जब मैं ‘हवा हवाई’ की रिहर्सल कर रही थी तो स्टूडियो में बहुत लोग मौजूद थे. उनके सामने गाने में मैं नर्वस हो गई थी.”

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें
![]()











