लखनऊ/एबीएन न्यूज। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में आज ’राजभाषा कार्यान्वयन समिति’ की तिमाही बैठक का आयोजन मण्डल रेल प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल की अध्यक्षता में किया गया। बैठक के आरम्भ में अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी सह अपर मण्डल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) श्री भुवनेश सिंह ने स्वागत सम्बोधन देते हुए कहा कि सरल हिंदी में कार्य करने हेतु “हिन्दी शब्द सिन्धु कोश” की सहायता ली जानी चाहिए। उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को राजभाषा हिंदी के प्रयोग को बढ़ावा देने पर बल दिया।इसके उपरांत बैठक में मण्डल के कार्यालयों एवं स्टेशनों पर हिंदी के प्रयोग और प्रगति की समीक्षा की गई।
अध्यक्षीय सम्बोधन में मण्डल रेल प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल ने कहा कि राजभाषा हिंदी के प्रयोग-प्रसार में लखनऊ मंडल निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि स्टेशनों और फील्ड यूनिटों में हिंदी में कार्य करने वाले रेलकर्मियों को पुरस्कृत किया जाए तथा सभी विभागों को अपने कार्मिकों को राजभाषा संबंधी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।
बैठक के दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक/ऐशबाग डा. दीक्षा चौधरी ने “हॉस्पिटल मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम (HMIS)” पर व्याख्यान दिया। वहीं, राजभाषा अधिकारी सह मण्डल वित्त प्रबंधक श्री उमेश कुमार ने “राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) बनाम यूनिवर्सल पेंशन योजना (UPS)” विषय पर जानकारी साझा की। श्री उमेश कुमार ने ही बैठक का संचालन करते हुए रेलवे बोर्ड की मानक कार्यसूची के अनुसार विभागवार रपट प्रस्तुत की। कार्यक्रम के अंत में अपर मण्डल रेल प्रबंधक/परिचालन श्री रजनीश गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर मण्डल के समस्त शाखाधिकारी, अधिकारीगण और कर्मचारी उपस्थित रहे।