सोनभद्र/एबीएन न्यूज। सदर विधायक श्री भूपेश चौबे ने आज पीसीएफ केंद्र गोदाम रावटसगंज का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने किसानों से संवाद कर खाद की उपलब्धता की जानकारी ली। निरीक्षण के बाद मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत में विधायक चौबे ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ की मंशा है कि किसानों और नौजवानों को किसी प्रकार की समस्या न हो। हाल के दिनों में किसानों की ओर से यूरिया और डीएपी खाद की समस्या को लेकर फोन आ रहे थे, इसी क्रम में आज गोदाम का निरीक्षण किया गया।
विधायक ने बताया कि जिले की सभी सहकारी समितियों को आवश्यकता के अनुरूप यूरिया और डीएपी खाद भेजी जा रही है, जिससे किसानों को समय पर खाद मिल सके। उन्होंने किसानों से अपील की कि जनपद में खाद का पर्याप्त भंडारण है और हर कृषक को उनकी आवश्यकता के अनुसार यूरिया व डीएपी उपलब्ध कराई जाएगी।
निरीक्षण के दौरान उपस्थित किसानों ने विधायक को अपनी समस्याओं से भी अवगत कराया, जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि किसानों के हितों की सुरक्षा और उन्हें समय पर खाद उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।