Last Updated:
Dharmendra Love Life: शादीशुदा रहते हुए धर्मेंद्र ने जब हेमा मालिनी से शादी की थी, तब लोग उन्हें बुरा-भला कहने लगे थे. तब धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर ने उनकी दूसरी शादी का बचाव करते हुए मर्दों को लेकर ऐस…और पढ़ें
प्रकाश कौर से धर्मेंद्र के चार बच्चे हैं.धर्मेंद्र की दूसरी शादी ने कई अटकलों को जन्म दिया था. कुछ लोगों ने कहा कि धर्मेंद्र ने अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर से विवाहित होते हुए भी हेमा मालिनी से शादी करने के लिए अपना धर्म बदल लिया, जबकि कुछ ने उनकी आलोचना की और उनके कैरेक्टर पर सवाल उठाए. हालांकि, प्रकाश कौर हमेशा सुर्खियों से दूर रहीं, लेकिन हेमा मालिनी की सौतन बनने के बाद उन्होंने आगे आकर अपने पति का बचाव किया.
प्रकाश कौर ने 1981 में स्टारडस्ट से बातचीत में कहा, ‘सिर्फ मेरे पति ही क्यों? कोई भी मर्द मुझसे ज्यादा हेमा को पसंद करता.’ उन्होंने आगे सवाल किया, ‘जब आधी इंडस्ट्री यही कर रही है, तो मेरे पति को गलत कहने की हिम्मत कैसे हुई?’ प्रकाश ने दावा किया, ‘सभी हीरो अफेयर्स कर रहे हैं और दूसरी शादी कर रहे हैं. वह भले ही सबसे अच्छे पति न हों, हालांकि वह मेरे साथ बहुत अच्छे हैं, लेकिन वह यकीनन सबसे अच्छे पिता हैं. उनके बच्चे उनसे बहुत प्यार करते हैं. वह उन्हें कभी नजरअंदाज नहीं करते.’
हेमा मालिनी के निर्णय पर उठाए थे सवाल
प्रकाश कौर ने हेमा के बारे में भी बात की और कहा, ‘मैं समझ सकती हूं कि हेमा किस दौर से गुजर रही हैं. उन्हें भी दुनिया, अपने रिश्तेदारों और अपने दोस्तों का सामना करना पड़ता है. लेकिन अगर मैं हेमा की जगह होती, तो मैं वह नहीं करती जो उन्होंने किया. एक महिला होने के नाते मैं उनकी इमोशंस को समझ सकती हूं. लेकिन एक पत्नी और एक मां होने के नाते मैं उन्हें स्वीकार नहीं करती.’
धर्मेंद्र ने 19 साल की उम्र में प्रकाश कौर से की थी शादी
प्रकाश कौर ने दावा किया कि धर्मेंद्र उनके जीवन के पहले और आखिरी मर्द थे और वह उनका सम्मान करती रहेंगी, क्योंकि वह उनके बच्चों के पिता हैं. उन्होंने कहा कि जो हुआ सो हुआ और उन्हें समझ नहीं आ रहा कि अपने पति को दोष दें या अपनी किस्मत को. हालांकि, उन्होंने दावा किया कि जब भी उन्हें जरूरत पड़ी, धर्मेंद्र हमेशा उनके लिए उपलब्ध रहे. धर्मेंद्र ने 1954 में 19 साल की उम्र में प्रकाश कौर से शादी की. कपल के दो बेटे और दो बेटियां हुईं: सनी देओल, विजेता देओल, अजीता देओल और बॉबी देओल. धर्मेंद्र ने अपनी दूसरी पत्नी और हेमा मालिनी से दो और बेटियों को जन्म दिया: ईशा देओल और अहाना देओल. 89 साल के धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपनी जिंदगी के तजुर्बे फैंस के साथ साझा करते रहते हैं.
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
![]()










