भोजपुरी इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक सिंगर हुए हैं, जिनके गानों को करोड़ों व्यूज मिलते हैं. इन गानों की म्यूजिक बहुत लाउड और डांस बीट वाले होते हैं. लेकिन एक ऐसा दर्द भरा गाना भी है, जिसे 107 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिला है. इस गाने का नाम ‘जा ऐ चंदा ले आव खबरिया’ है. गाने को रितेश पांडे ने गाया है. इसी गाने से उनका भोजपुरी इंडस्ट्री पर सिक्का चलने लगा था. रितेश की दर्द भरी आवाज का भोजपुरिया जवार दीवाना हो गया था.
![]()










