सोनभद्र/एबीएन न्यूज। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के खड़िया क्षेत्र में शनिवार को “यंग अचीवर्स टॉक” श्रृंखला के अंतर्गत प्रेरणादायी सत्र का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आईएएस जागृति अवस्थी, मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र एवं यूपीएससी 2020 की ऑल इंडिया रैंक-2 टॉपर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं। कार्यक्रम कोल इंडिया लिमिटेड की स्वर्ण जयंती व्याख्यान श्रृंखला का हिस्सा था।
इस विशेष अवसर पर 250 से अधिक छात्र-छात्राएँ, शिक्षकगण तथा विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य उपस्थित रहे। सभी ने सुश्री अवस्थी की असाधारण जीवन यात्रा और संघर्षों से गहरी प्रेरणा प्राप्त की।
छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि “थकान कभी प्रतिभा का मार्ग नहीं बनती। पढ़ाई के साथ विश्राम और मनोरंजन भी उतना ही आवश्यक है।” उन्होंने समय प्रबंधन, आत्मविश्वास, धैर्य और अनुशासन को सफलता का आधार बताते हुए युवाओं को संतुलित दिनचर्या अपनाने की सलाह दी।
सत्र के दौरान विद्यार्थियों ने यूपीएससी तैयारी, तनाव प्रबंधन और करियर विकल्प जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रश्न पूछे, जिनका सुश्री अवस्थी ने सरल और स्पष्ट उत्तर देकर उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया। इस संवाद से विद्यार्थियों को व्यावहारिक मार्गदर्शन और नई ऊर्जा मिली।
कार्यक्रम में खड़िया क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री के.डी. जैन ने कहा कि ऐसे प्रेरणादायी सत्र विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में मील का पत्थर साबित होते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि समय प्रबंधन केवल पढ़ाई ही नहीं, बल्कि जीवन जीने की कला है। डीएवी खड़िया की प्राचार्या एवं एआरओ डीएवी ईस्ट ज़ोन-डी, श्रीमती संध्या पांडे ने आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय की छात्रों के समग्र विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराया।

गौरतलब है कि कोल इंडिया की स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य पर एनसीएल की विभिन्न परियोजनाओं में निरंतर ऐसे प्रेरक व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इनका उद्देश्य विद्यार्थियों के लिए सफलता का रोडमैप तैयार करना और उन्हें राष्ट्र का जिम्मेदार नागरिक बनाने की दिशा में अग्रसर करना है।
