बीना/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। एनसीएल बीना परियोजना में लंबे समय से रोजगार की मांग कर रहे विस्थापित ग्रामीणों के लिए उम्मीद की किरण जगी है। रविवार को सुबह 11:30 बजे बीना महाप्रबंधक कार्यालय में एक महत्वपूर्ण त्रिपक्षीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें विस्थापितों के रोजगार को लेकर ठोस निर्णय लिए गए।
बैठक की अध्यक्षता एनसीएल बीना परियोजना के मानव संसाधन प्रमुख पी.के. श्रीवास्तव ने की। उन्होंने चेन्नई राधा कंपनी में स्वीकृत पदों एवं रिक्तियों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। चर्चा के बाद यह सहमति बनी कि बीना परियोजना से विस्थापित गांवों के अतिकुशल और कुशल व्यक्तियों की सूची एक सप्ताह में जमा की जाएगी। इसके उपरांत अगले सप्ताह इनकी भर्ती की जाएगी।
इसी प्रक्रिया के तहत अर्धकुशल एवं अकुशल श्रमिकों की भर्ती भी की जाएगी। एनसीएल प्रबंधन ने विस्थापितों को वरीयता के आधार पर समायोजन करने का लिखित आदेश जारी किया है, जिससे प्रभावित परिवारों को राहत मिली है।
बैठक में एनसीएल के प्रबंधक (मा.स.) देवेंद्र शर्मा एवं चेन्नई राधा कंपनी के मानव संसाधन अधिकारी राहुल भी उपस्थित रहे। विस्थापित ग्रामीणों की ओर से शुभम दुबे, नीरज दुबे, संदीप दुबे, मनोज दुबे, शशि सिंह, अवनीश दुबे, विमलेश दुबे, हरिनाथ खरवार, प्रवीण तिवारी, बिट्टी देवी और दशरथ पनिका ने भाग लिया। बैठक में हुई सहमति से विस्थापित ग्रामीणों में संतोष और उम्मीद का माहौल बना है। अब वे जल्द ही रोजगार पाकर अपने परिवारों के भविष्य को सुरक्षित कर सकेंगे।