लखनऊ/एबीएन न्यूज। पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में आयकर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला मंडल रेल प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल के मार्गदर्शन में तथा “एडवांस टैक्स एवं फर्जी डिडक्शन” विषय पर केंद्रित रही। मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त आयकर, सर्किल-3 लखनऊ श्री अरविन्द चौहान तथा वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी, पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ श्री राहुल यादव उपस्थित रहे। इस कार्यशाला में 200 से अधिक रेल कर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
श्री अरविन्द चौहान ने अपने व्याख्यान में “एडवांस टैक्स एवं फर्जी डिडक्शन संबंधी बेहतर अनुपालन” पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आयकर अधिनियम, 1961 के अंतर्गत कई करदाता धोखाधड़ी से धारा 80जीजीसी के तहत कटौती का दावा करते हैं। आयकर विभाग ने डेटा एनालिसिस के आधार पर ऐसे मामलों की पहचान की है और कार्रवाई शुरू की है।
उन्होंने बताया कि गलत कटौतियों का दावा करने वालों पर ब्याज सहित कर निर्धारण, 60% तक जुर्माना और धारा 276C के तहत अभियोजन की कार्रवाई भी हो सकती है। इसलिए सभी करदाताओं को चाहिए कि रिटर्न दाखिल करने से पहले अपने दस्तावेजों की सत्यता सुनिश्चित करें और आवश्यकता पड़ने पर किसी योग्य आयकर सलाहकार से परामर्श लें।
वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री राहुल यादव ने अपने संबोधन में कहा कि आयकर नियमों का पालन करना और सटीक रिटर्न दाखिल करना हर करदाता का दायित्व है। उन्होंने बताया कि यह कार्यशाला रेलकर्मियों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी, क्योंकि इससे उन्हें आयकर कानून की बारीकियों की जानकारी मिलेगी और वे अनुपालक (compliant) करदाता बन सकेंगे। उन्होंने उपायुक्त आयकर श्री चौहान और उनकी टीम का सहयोग के लिए धन्यवाद भी प्रकट किया।

इस कार्यशाला में आयकर निरीक्षकों सहित अनेक रेल कर्मियों ने सक्रिय भागीदारी की। कार्यक्रम का उद्देश्य कर्मचारियों में आयकर नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और कर अनुपालन को प्रोत्साहित करना रहा। आयोजन के अंत में उपस्थित रेलकर्मियों ने इसे अत्यंत लाभकारी बताते हुए कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाएँ भविष्य में भी होती रहनी चाहिए ताकि वित्तीय नियमों की जानकारी सभी तक समय पर पहुँच सके।