Last Updated:
संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, विक्की कौशल लीड रोल में नजर आने वाले हैं. डायरेक्टर की वॉर पर आधारित फिल्म में लव ट्रायंगल नजर आएगा. संजय लीला भंसाली की अपकमिंग फिल्म में मिग-…और पढ़ें

बीकानेर नाल एयरफोर्स स्टेशन का नजारा रविवार को बिल्कुल फिल्मी हो गया. एक तरफ रनवे पर वैनिटी वैन और दूसरी तरफ कैमरे से लैस फिल्म क्रू मौजूद था. वहीं, आसमान में गरजते हुए उड़ रहा भारतीय वायुसेना के दिग्गज लड़ाकू विमान मिग-21 था. यह मौका खास था क्योंकि मिग-21 ने यहां अपनी आखिरी ऑपरेशनल उड़ान भरी. इसी दौरान बॉलीवुड निर्देशक संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म ‘लव एंड वॉर’ की शूटिंग भी की गई जिसके चलते फिल्म में मिग 21 की झलक दिखाई देगी.
‘लव एंड वॉर’ की कहानी पर बना है सस्पेंस
ऐतिहासिक है मिग-21
मिग-21 को कभी “रॉकेट विद विंग्स” कहा जाता था. यह विमान 1960 के दशक से भारतीय वायुसेना की रीढ़ रहा है. 18 और 19 अगस्त को नाल एयरबेस पर इन विमानों ने अपनी आखिरी उड़ान भरी. अब 26 सितंबर को चंडीगढ़ में होने वाले समारोह में इन्हें औपचारिक रूप से विदाई दी जाएगी.
इतिहास और सिनेमा का संगम
बीकानेर के लोगों ने उस दिन एक अद्भुत नजारा देखा. जहां एक ओर भारतीय वायुसेना के इतिहास का स्वर्णिम अध्याय अपने अंत की ओर बढ़ रहा था, वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड उसे हमेशा के लिए पर्दे पर अमर कर रहा था.