लखनऊ/एबीएन न्यूज। आज लखनऊ का इतिहास एक अविस्मरणीय अध्याय से भर गया। शहरवासियों ने अपने गौरवशाली अंतरिक्ष नायक ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ‘शुक्स’ का भव्य स्वागत किया, जो अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आई.एस.एस.) पर कदम रखने वाले पहले भारतीय बने हैं। उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट से लेकर सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर एक्सटेंशन कैम्पस तक हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
स्वागत यात्रा की शुरुआत लखनऊ एयरपोर्ट से हुई, जहाँ सीएमएस प्रबंध प्रबंधक प्रो. गीता गांधी किंगडन के नेतृत्व में छात्रों ने बैंड वादन किया और अपने पूर्व छात्र को माल्यार्पण कर सम्मानित किया। इसके बाद खुले वाहन पर निकली शोभायात्रा में चारों ओर से ‘जय हिन्द’ और ‘जय जगत’ के नारे गूंज रहे थे। रास्ते भर पुष्पवर्षा, झंडों का समुद्र और तालियों की गड़गड़ाहट इस स्वागत को ऐतिहासिक बना रहे थे। जी-20 चौराहे पर यह जश्न और भी रोमांचक हो गया जब हजारों लोगों की भीड़ के बीच शुभांशु ने हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन किया।

शोभायात्रा का समापन सीएमएस गोमती नगर एक्सटेंशन ऑडिटोरियम में हुआ, जहाँ खचाखच भरा सभागार इस गौरवशाली क्षण का गवाह बना। समारोह की शुरुआत सीएमएस प्रार्थना से हुई और ‘वन्दे मातरम्’ की गूंज से पूरा सभागार उत्साह और गर्व से भर उठा। इस दौरान शुभांशु की माताजी को फलों और फूलों से तौलकर सम्मानित किया गया, वहीं उनके पिताजी श्री शम्भू दयाल शुक्ल को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

अपने संबोधन में ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने कहा कि सीएमएस छात्रों और नागरिकों का जो उत्साह उन्होंने देखा, उससे वे अभिभूत हैं। उन्होंने छात्रों के प्रश्नों का उत्तर दिया और उन्हें सपनों को साकार करने के लिए प्रोत्साहित किया।

![]()











