Last Updated:
अनन्या पांडे की बहन रायसा पांडे सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. उनका लेटेस्ट वीडियो काफी वायरल हो रहा है. रायसा अपने सिजलिंग लुक से बहन अनन्या पांडे को टक्कर देती हैं.

रायसा पांडे 21 साल की हैं. चंकी पांडे की छोटी बेटी सोशल मीडिया पर कुछ खास एक्टिव नहीं रहती हैं. लेटेस्ट वीडियो में एक्ट्रेस का कमाल का फैशन सेंस नजर आया है. इवेंट में शामिल होने के लिए, रायसा पांडे ने एक कैजुअल लेकिन स्टाइलिश लुक चुना. उन्होंने पतले स्ट्रैप्स वाला काला क्रॉप्ड टैंक टॉप पहना और इसे डेनिम पैंट्स के साथ टीम किया. एक स्लीक स्लिंग बैग और स्नीकर्स उनके स्टाइलिश एक्सेसरीज थे. उन्होंने ड्यूई ग्लैम मेकअप किया और अपने बालों को बीच से पार्ट करके खुला छोड़ा.
रायसा पांडे का वीडियो मचा रहा तहलका
रायसा पांडे को पैपराजी ने तब देखा जब वह अपनी कार से बाहर निकलकर वेन्यू की ओर जा रही थीं. उन्होंने अपनी प्यारी मुस्कान दिखाई लेकिन कैमरे के लिए पोज देने के लिए नहीं रुकीं. अंदर जाते समय, 2ा वर्षीय रायसा ने पैपराजी का धन्यवाद करते हुए “सॉरी” भी कहा.
View this post on Instagram