सोनभद्र/एबीएन न्यूज। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग, जनपद सोनभद्र द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतर्गत चयनित युवक एवं महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री वितरित की जाएगी। इस कार्यक्रम की जानकारी जिला युवा कल्याण एवं प्रा०वि०द० अधिकारी श्री प्रदीप कुमार सिंह ने दी।
विभाग द्वारा इस वर्ष जनपद के 52 युवक मंगल दल एवं 69 महिला मंगल दल, इस प्रकार कुल 121 मंगल दलों का चयन किया गया है। इन सभी दलों को खेल सामग्री उपलब्ध कराने के लिए महानिदेशालय, लखनऊ से सामग्री भेजी गई है।
प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री का वितरण दिनांक 27 अगस्त 2025 को अपराह्न 12:00 बजे किया जाएगा। यह भव्य आयोजन विशिष्ट खेल स्टेडियम, तियरा, राबर्ट्सगंज, सोनभद्र में संपन्न होगा। खेल सामग्री वितरण का शुभारंभ माननीय श्री संजीव कुमार, राज्य मंत्री (समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण, उत्तर प्रदेश सरकार) के करकमलों द्वारा किया जाएगा। इसके अतिरिक्त जनपद के अन्य माननीय जनप्रतिनिधिगण भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।
जनपद के चयनित युवक एवं महिला मंगल दलों के अध्यक्षों तथा अन्य पदाधिकारियों से अपेक्षा की गई है कि वे 27 अगस्त 2025 को पूर्वाह्न 10:00 बजे विशिष्ट खेल स्टेडियम, तियरा, राबर्ट्सगंज, सोनभद्र में अनिवार्य रूप से उपस्थित हों। उन्हें आधार कार्ड की मूल प्रति एवं छायाप्रति साथ लाने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि खेल सामग्री प्राप्त करने की औपचारिकताएँ पूर्ण की जा सकें।