बीना/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। एनसीएल बीना परियोजना के आवासीय परिसर में गणेश चतुर्थी उत्सव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। रामलीला मैदान और दुर्गापूजा स्थल पर पिछले पंद्रह दिनों से चल रही सजावट और मंडप निर्माण कार्य अब संपन्न हो चुका है। पूजा समिति के अध्यक्ष बाल भगवान गुप्ता और मानस कुमार नायक ने बताया कि बुधवार सुबह 12 बजे गणेश भगवान की प्राण प्रतिष्ठा के साथ इस भव्य उत्सव की शुरुआत होगी। इस अवसर पर एनसीएल के सीएमडी और परियोजना महाप्रबंधक विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।
पूजा समिति ने बताया कि गणेश उत्सव का आयोजन पूरे एक सप्ताह तक चलेगा। प्रतिदिन सायं कालीन पूजा, हवन और भजन-कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही स्कूली बच्चे विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे, जिससे आयोजन में धार्मिक और सांस्कृतिक दोनों रंग दिखाई देंगे।
इस वर्ष पूजा मंडप की सजावट को विशेष थीम से सजाया गया है। आकर्षक झांकियों में भगवान श्रीकृष्ण द्वारा गोवर्धन पर्वत धारण, कालिया नाग दमन और महात्मा बुद्ध के बोध ज्ञान जैसे दृश्य शामिल किए गए हैं। साथ ही “स्कूल से मंदिर की ओर” और “एजुकेशन ट्री” जैसी थीम भी खास आकर्षण का केंद्र रहेंगी। भक्तों और आगंतुकों के लिए मंडप परिसर में एक भव्य सेल्फी पॉइंट भी तैयार किया गया है।
पूजा समिति में अध्यक्ष और सचिव के अलावा कई सक्रिय सदस्य शामिल हैं। समिति के सचिव विश्वाजीत विश्वाल के साथ नीरज सिंह, प्रकाश पटेल, अवधेश कुमार, अनूप राय, गणेश साहू, गोलक साहू, सौभाग्य साहू और धारनी बेहरा आयोजन की तैयारियों में अहम भूमिका निभा रहे हैं।
स्थानीय निवासियों और एनसीएल परिवार में इस भव्य गणेशोत्सव को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है। विशेष थीम और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के कारण यह आयोजन लोगों के लिए धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक मेल का अनूठा संगम बनने जा रहा है।