Solid Body Song: हम जिस गाने की बात कर रहे हैं वो है अजय हुड्डा का सॉलिड बॉडी. जिसमें अजय हुड्डा अंजलि राघव के साथ नजर आए थे. ये गाना साल 2015 से कोहराम मचाते आ रहा है. आज भी इसका जरा भी क्रेज कम नहीं हुआ है. अजय हुड्डा हरियाणवी इंडस्ट्री के बड़े सिंगर्स में से एक हैं. जिनके ढेरों ब्लॉकबस्टर गाने रहे हैं. उनकी डिमांड तो बड़े बड़े इवेंट्स में भी खूब रहती है. अब सॉलिड बॉडी को ही ले लीजिए, डीजे और पार्टी के लिहाज से ये एवरग्रीन सॉन्ग बन चुका है. जिसे यूट्यूब पर 364 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.