सोनभद्र/एबीएन न्यूज। किसानों की जरूरतों को देखते हुए जिले में यूरिया की मांग लगातार बढ़ रही है। इस पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी बी.एन. सिंह ने जानकारी दी कि समितियों और विक्रय केंद्रों पर किसानों को यूरिया उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक आवंटन जारी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि किसानों को समय पर और पर्याप्त मात्रा में उर्वरक मिल सके, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है।
डीएम ने बताया कि विभिन्न समितियों/विक्रय केंद्रों को निर्धारित मात्रा में यूरिया आवंटित की गई है। सूची के अनुसार बी-पैक्स बट वन्तरा को 18.000 मैट्रिक टन, बी-पैक्स केकराही/कर्मा को 18.000 मैट्रिक टन, दी-पैक्स कोरियाँव को 13.500 मैट्रिक टन, बी-पैक्स पकरी को 13.500 मैट्रिक टन, वी-पैक्स जरहा को 13.500 मैट्रिक टन, बी-पैक्स म्योरपुर को 13.500 मैट्रिक टन, वी-पैक्स आरंगपानी को 13.500 मैट्रिक टन, बी-पैक्स साँगोबाघ को 13.500 मैट्रिक टन, बी-पैक्स बभनी को 13.500 मैट्रिक टन, बी-पैक्स खोतोमहुआ को 13.500 मैट्रिक टन, बी-पैक्स कोन को 13.500 मैट्रिक टन, बी-पैक्स कचनरवीं को 18.000 मैट्रिक टन, बी-पैक्स केकराही उपकेंद्र पापी को 13.500 मैट्रिक टन और बी-पैक्स अरौली को 13.500 मैट्रिक टन यूरिया उर्वरक आवंटित किया गया है।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यूरिया का वितरण समितियों और विक्रय केंद्रों से किसानों को उनके आरटीजीएस के क्रम में ही उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा इफको द्वारा आपूर्ति की जा रही यूरिया उर्वरक का आवंटन भी सुनिश्चित किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने बताया कि शेष 1217575 मैट्रिक टन यूरिया उर्वरक को पीसीएफ ग्रफर में सुरक्षित रखा गया है। योजनांतर्गत इनकी प्रीपोजिशनिंग की जाएगी और प्रतिदिन समितिवार यूरिया प्रेषण की सूची सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता सोनभद्र को भेजी जाएगी। प्रशासन की इस पहल से किसानों को अब समय पर और पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध हो सकेगा, जिससे खरीफ फसलों की बुवाई और सिंचाई के कार्य में किसानों को बड़ी राहत मिलेगी।