Latest Haryanvi Song: वैसे तो हरियाणवी गानों की धूम किसी से छुपी नहीं है. हर पार्टी और इवेंट में इन गानों का बोलबाला रहता है. अब ऐसे ही एक गाना है जो यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है हीरो होंडा. इस गाने में पति पत्नी की नोकझोंक को दिखाया गया है कि कैसे पति नई हीरो होंडा लाया है तो दुल्हनिया उसपर सवारी के लिए बेकरार है. इस गाने को Raj mawer और Ashu twinkle ने गाया है. जिसे 236 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.