लखनऊ/एबीएन न्यूज। रेलवे डिजाइन एवं मानक संगठन (आरडीएसओ) ने 18 अगस्त से 17 नवम्बर तक “सतर्कता: हमारी साझा जिम्मेदारी” विषय पर सतर्कता जागरूकता अभियान 2025 का शुभारंभ किया है। इस अवसर पर सतर्कता निदेशालय द्वारा “आरडीएसओ में उत्कृष्टता हेतु प्रणाली सुधार” विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया, जिसमें सतर्कता निदेशालय के अधिकारियों ने प्रतिभागियों को संबोधित किया।
कार्यक्रम के दौरान नमूना परीक्षण प्रक्रिया को सरल बनाने, विक्रेता प्रबंधन को सुदृढ़ करने, रेलवे बोर्ड की रोटेशन नीतियों को प्रभावी ढंग से लागू करने तथा “निरंतर सुधार (Kaizen)” की अवधारणा को बढ़ावा देने जैसे अहम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
इस वेबिनार में न केवल लखनऊ मुख्यालय, बल्कि मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, कोलकाता, जयपुर और भोपाल स्थित इकाइयों से भी अधिकारियों और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। लगभग 385 प्रतिभागियों की सक्रिय सहभागिता ने इस अभियान को और भी सार्थक बना दिया।
आरडीएसओ द्वारा आयोजित यह अभियान संगठन की ईमानदारी, पारदर्शिता और जवाबदेही के प्रति प्रतिबद्धता को पुनः सुदृढ़ करता है। साथ ही, रेलवे व्यवस्था में सतत सुधार और प्रणालीगत पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में यह पहल एक महत्वपूर्ण कदम है।