दुद्धी/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। अखिल विश्व गायत्री तीर्थ शांतिकुंज-हरिद्वार के तत्वावधान में आज बुधवार 27 अगस्त 2025 को दुद्धी में दिव्य अखंड ज्योति कलश यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। दोपहर 2 बजे रामलीला खेल मैदान से कलश यात्रा का पावन शुभारंभ होगा।
कलश यात्रा ब्लॉक परिसर स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्थल पर पहुंचेगी, जहां भाजपा जिला अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता, नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन सहित नगर के प्रबुद्धजन पूजा-अर्चना कर यात्रा को नगर भ्रमण हेतु रवाना करेंगे। इस दौरान नगर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों, सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं द्वारा यात्रा का स्वागत एवं पूजा-अर्चना की जाएगी।
यह दिव्य अखंड ज्योति कलश यात्रा, मानव में देवत्व के उदय और धरती पर स्वर्ग के अवतरण की परिकल्पना के साथ निकाली जा रही है। यह वही अखंड दिव्यज्योति है जिसे गायत्री परिवार शांतिकुंज के संस्थापक पूज्य युग ऋषि तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी ने अपनी साधना सिद्धि उपरांत प्रज्ज्वलित किया था। यह यात्रा, अखंड ज्योति के 100 वर्ष पूर्ण होने तथा माता भगवती देवी शर्मा के जन्म शताब्दी वर्ष 2026 के उपलक्ष्य में विश्व भ्रमण पर है।
शाम 7 बजे होटल ग्रीन स्टार दुद्धी में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार की टोली द्वारा 1100 दीपों से सुसज्जित भव्य दीप यज्ञ संपन्न कराया जाएगा। तत्पश्चात भव्य भंडारे का आयोजन होगा, जिसमें श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे।
आयोजकों ने नगर व क्षेत्रवासियों से इस पावन अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है। इस आशय की जानकारी जिला ट्रस्टी डॉ. हर्षवर्धन प्रजापति, शिव शंकर प्रसाद कुशवाहा, तहसील समन्वयक जितेंद्र कुमार चन्द्रवंशी एवं प्रज्ञा मंडल अध्यक्ष जीवन राम चन्द्रवंशी ने दी।