लखनऊ/एबीएन न्यूज। स्वतंत्रता दिवस स्वच्छता अभियान के दूसरे चरण के अंतर्गत रेलवे बोर्ड के निर्देश पर पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल में स्वच्छता जागरूकता से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज मंडल रेल प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल के मार्गदर्शन में तथा वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर/ईएचएनएम श्री महेंद्र सिंह के नेतृत्व एवं सहायक मंडल यांत्रिक इंजीनियर/ईएचएनएम श्री विजय प्रताप आर्या के निर्देशन में लखनऊ जंक्शन, ऐशबाग, गोंडा, गोरखपुर, बस्ती और खलीलाबाद स्टेशनों पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया।

लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर “स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत” थीम पर आधारित नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। इस नाटक में कलाकार प्रिया पुरवार, विवेक चौरसिया, अनिल कुमार, राशि दुबे, अभिषेक खरवार, अंकित गिरि, गौरव चौधरी, राजकुमार, मोनिका, प्राची, प्रियाणी और अनुष्ठा ने भाग लेकर यात्रियों को स्वच्छता का महत्व समझाया।

रेलवे मंडल लगातार नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से यात्रियों एवं रेलकर्मियों को जागरूक कर रहा है। अधिकारियों के अनुसार इस तरह के प्रयास न केवल रेल परिसरों को स्वच्छ बनाए रखने में सहायक हैं बल्कि आम जनमानस को भी स्वच्छता के महत्व का बोध कराते हैं।

इसके अतिरिक्त मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों और रेलवे परिसरों में उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से गंदगी के दुष्प्रभाव और स्वच्छता बनाए रखने के संदेश लगातार प्रसारित किए जा रहे हैं। रेलवे प्रशासन का मानना है कि जन-जागरूकता ही स्वच्छता की सबसे बड़ी कुंजी है और इस दिशा में उठाए गए ये कदम निश्चित रूप से सकारात्मक परिणाम देंगे।