Last Updated:
ऋतिक रोशन ने जुहू वर्सोवा लिंक रोड स्थित 12,000 sq. ft सीफेसिंग अपार्टमेंट गर्लफ्रेंड सबा आजाद को 75 हजार रुपये महीने पर किराए पर दिया है.

Zapkey के मुताबिक, ऋतिक रोशन ने 12,000 sq. ft अपार्टमेंट को गर्लफ्रेंड सबा आजाद को किराए पर दिया है. जिसका किराया 75 हजार होगा. ये एक साल की लीज रहेगी.
ऋतिक रोशन का ये घर जुहू वर्सोवा लिंक रोड पर मन्नत अपार्टमेंट में स्थित है. ये सी-फेसिंग घर है जिसे नॉटिकल थीम पर डिजाइन किया गया है. साल 2018 में आर्किटेक्चरल डाइजेस्ट इंडिया की एक रिपोर्ट में एक्टर ने इस घर की झलक दिखाई थी. जिसमें बताया गया था कि इसे आर्किटेक्ट आशीष शाह ने डिजाइन किया था.
कब और कितने करोड़ में खरीदे थे फ्लोर
वॉर 2 एक्टर ने साल 2020 में इस अपार्टमेंट में तीन फ्लोर खरीदे थे- 18, 19 और 20वां फ्लोर. इन फ्लोर्स की किम्मत करीब 97.5 करोड़ रुपये बताई गई थी.
ऋतिक रोशन ने साल 2023 में इस घर को रेनोवेट करवाया था. तब लगातार खबरें आई थीं कि एक्टर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ लिव-इन में रहेंगे. मगर अब सिर्फ सबा के रेंट लेने की खबरें सामने आई हैं.
ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी
ऋतिक रोशन तलाकशुदा हैं. उनकी पूर्व पत्नी सुजैन खान हैं. दोनों ने साल 2000 में शादी की थी और साल 2014 में तलाक ले लिया था. एक्टर के दो बेटे भी हैं. अब ऋतिक पिछले कुछ समय से सबा को डेट कर चुके हैं.

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें