सोनभद्र/एबीएन न्यूज। ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं को खेलकूद की ओर प्रोत्साहित करने और शारीरिक व मानसिक विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही योजना के तहत खेल सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन विशिष्ट खेल स्टेडियम, तियरा, सोनभद्र में किया गया। वित्तीय वर्ष 2024-25 में चयनित जनपद के कुल 121 मंगल दलों (52 युवक मंगल दल एवं 69 महिला मंगल दल) को प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री प्रदान की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री संजीव कुमार गोंड़, मा0 राज्य मंत्री, समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण, उत्तर प्रदेश ने अपने कर-कमलों से युवक एवं युवतियों को खेल सामग्री किट वितरित किए। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार वर्ष 2018-19 से इस योजना का संचालन कर रही है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल गतिविधियों को बढ़ावा मिल सके। मंत्री ने युवाओं से आह्वान किया कि वे इन खेल सामग्रियों का नियमित अभ्यास करें और उच्च स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर जनपद एवं प्रदेश का नाम रोशन करें।
विशिष्ट अतिथियों के रूप में मा0 सदस्य जिला पंचायत चुर्क श्री मोहन सिंह कुशवाहा, मा0 प्रमुख क्षेत्र पंचायत रॉबर्ट्सगंज श्री अजीत रावत एवं मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र श्रीमती जागृति अवस्थी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी दिनेश कुमार द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को बुके एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत से हुई।
अपने संबोधन में जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी ने युवाओं से कहा कि वे अपने ग्राम पंचायतों में खेल सामग्रियों से अभ्यास कर सरकार की योजना का सही उपयोग सुनिश्चित करें। साथ ही ग्राम पंचायतों में जनकल्याणकारी योजनाओं व सामाजिक कार्यों की जानकारी देकर युवाओं को विवेकानंद यूथ अवार्ड हेतु प्रस्ताव भेजने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि जिन ग्राम पंचायतों को अभी तक खेल सामग्री नहीं मिल सकी है, उन्हें आगामी वर्षों में चयनित कर प्रोत्साहन सामग्री प्रदान की जाएगी।
इस अवसर पर जिला क्रीड़ाधिकारी समीम अहमद, विधायक घोरावल के प्रतिनिधि श्री सुरेंद्र मौर्या, व्यायाम प्रशिक्षक प्रदीप कुमार सिंह, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी रवि शंकर कुशवाहा, अनुज त्रिपाठी, धर्मेंद्र कुमार सिंह, विकास दूबे, कनिष्ठ सहायक महफूज अली खान, पीआरडी स्वयंसेवक जितेंद्र कुमार, विजय विश्वकर्मा, अवधेश कुमार समेत बड़ी संख्या में युवा व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
