सोनभद्र/एबीएन न्यूज। स्मार्ट मीटर को लेकर उपभोक्ताओं के बीच व्याप्त भ्रांति को दूर करने के उद्देश्य से विद्युत विभाग द्वारा मधुपुर मार्केट में विशेष जांच अभियान चलाया गया। अधीक्षण अभियंता विद्युत श्री ए.के. सिंह ने जानकारी दी कि स्मार्ट मीटर तेज चलने की शिकायतों की पुष्टि हेतु 12 चेक मीटर लगाए गए और उनकी विधिवत जांच की गई।
जांच के दौरान किसी भी उपभोक्ता द्वारा किसी प्रकार की समस्या दर्ज नहीं कराई गई। रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि स्मार्ट मीटर पुराने मीटरों से तेज नहीं चल रहे हैं, बल्कि यह केवल एक भ्रांति है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि उपभोक्ताओं से लिए गए फीडबैक में भी यह सामने आया कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद से उन्हें प्रतिमाह त्रुटि-रहित एवं गुणवत्तापूर्ण बिजली बिल प्राप्त हो रहे हैं।
अधीक्षण अभियंता श्री सिंह ने कहा कि विभाग उपभोक्ताओं के हितों के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए समय-समय पर इस प्रकार की जांच की जाती रहेगी। स्मार्ट मीटर के निरीक्षण के दौरान जिन उपभोक्ताओं के मीटर की जांच की गई, उनकी सूची विभाग द्वारा सुरक्षित रखी गई है।