दुद्धी/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। आगामी 5 सितम्बर (शुक्रवार) को मनाए जाने वाले ईद मिलादुन्नबी (बारह वफात) पर्व को लेकर दुद्धी पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है। मंगलवार रात 8 बजे पुलिस क्षेत्राधिकारी दुद्धी राजेश कुमार राय ने नगर के चुने हुए धर्मगुरुओं और समाजसेवियों के साथ बैठक कर त्यौहार व जुलूस से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां लीं।
अखाड़ा कमेटी के सदर फत्तेह मोहम्मद खान ने बैठक में बताया कि 4 सितम्बर (गुरुवार) की रात मस्जिद गली में रात्रि 9 बजे से लेकर लगभग 2 बजे तक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होगा। इसके अगले दिन शुक्रवार को सुबह 9 बजे मक्तब जब्बारिया के पास से जुलूस-ए-मोहम्मदिया डीजे के साथ निकलेगा। यह जुलूस राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-39) से अमवार मोड़ तक पहुंचेगा और पैगंबर साहब के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेगा। वापसी में दुद्धी जामा मस्जिद के पास धर्मगुरुओं द्वारा विशेष कार्यक्रम किया जाएगा, जिसके बाद सभी लोग जुम्मे की नमाज़ अदा करेंगे।
बैठक में सीओ दुद्धी ने साफ किया कि जुलूस के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी। असामाजिक व शरारती तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल की भी तैनाती होगी।
इस अवसर पर दुद्धी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने सभी उपस्थित जनों को आश्वस्त किया कि त्यौहार और जुलूस को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। बैठक में फत्तेह मोहम्मद खान, सेराज खान, कलीमुल्ला खान, एडवोकेट सैफुल्लाह, शमीम अंसारी (पत्रकार), इब्राहिम खान, एडवोकेट तबरेज आलम समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।