बीना/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। एनसीएल बीना परियोजना के आवासीय परिसर में गणेश पूजनोत्सव की शुरुआत प्राण प्रतिष्ठा के साथ हुई। बुधवार शाम लगभग 5 बजे रामलीला मैदान में वैदिक मंत्रोच्चार और विधि-विधान के साथ गणेश जी की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई। इस अवसर पर बीना परियोजना के महाप्रबंधक श्री आर.के. सिंह ने पूजा-अर्चना कर परियोजना की सुख-समृद्धि की कामना की।
पूरे परिसर में भक्तिमय माहौल देखने को मिला। पूजा के दौरान हवन और भजन-कीर्तन की गूंज से मंडप का वातावरण आध्यात्मिक रंग में रंग गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु, अधिकारी एवं परिवारजन उपस्थित रहे।

गणेश पूजनोत्सव एक सप्ताह तक चलेगा, जिसमें प्रतिदिन सामूहिक पूजा, हवन, भजन-कीर्तन के साथ स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। मंडप में लगे विभिन्न थीम आधारित प्रदर्शनी और झांकियां आकर्षण का केंद्र बनीं। इनमें श्रीकृष्ण द्वारा गोवर्धन पर्वत उठाना, कालिया नाग दहन, महात्मा बुद्ध का बौद्ध ज्ञान, “स्कूल से मंदिरालय की ओर”, एजुकेशन ट्री और सेल्फी प्वाइंट जैसी झांकियां विशेष रूप से लोगों को लुभा रही हैं। श्रद्धालु और आगंतुक इन मनमोहक झांकियों के साथ फोटो और सेल्फी लेते नजर आए। पूरे आयोजन में धार्मिक आस्था के साथ-साथ सांस्कृतिक रंग भी बिखरा, जिससे बीना परियोजना का परिसर भक्ति और उल्लास से सराबोर हो गया।