Last Updated:
5 Bollywood Blockbuster Movies : बॉलीवुड में कई परिवार फिल्म मेकिंग के बिजनेस से जुड़े हैं. बॉलीवुड में एक ऐसा परिवार है जिसके सदस्यों ने समय-समय पर 5 ऐसी फिल्में बनाईं जिनका पैटर्न काफी हद तक ऐसा जैसा ही था. इन पांचों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया. सभी फिल्में ब्लॉकबस्टर निकलीं और सिनेमा की परिभाषा ही बदल दी. ये पांच फिल्में कौन सी हैं और ये परिवार कौन सा है?
ये कहानी बॉलीवुड से ताल्लुक रखने वाले एक ऐसे परिवार की है जिसने दर्जनों फिल्में बनाकर दर्शकों का मनोरंजन किया. परिवार के कुछ सदस्य एक्टर हैं तो कुछ फिल्म निर्माण से जुड़े हैं. इसी परिवार ने पिछले 34 में ऐसी 5 फिल्में बनाई जिन्होंने मनोरंजन जगत में तहलका तो मचाया ही, ट्रेंड भी बदल दिया. सबसे दिलचस्प बात यह है कि पांचों फिल्मों की थीम काफी हद तक मिलती-जुलती है. हम बात कर रहे हैं भट्ट फैमिली और उनके रिश्तेदारों की. फिल्मकार महेश भट्ट और उनके परिवार से जुड़े सदस्यों ने पिछले 34 साल में पांच ऐसी फिल्में बनाई जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की.

सबसे बात करते हैं 1990 में आई आइकॉनिक रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म आशिकी की. इस फिल्म को महेश भट्ट ने डायरेक्ट किया था. राहुल रॉय, अनु अग्रवाल, दीपक तिजोरी लीड रोल में थे. नदीम-श्रवण का म्यूजिक, समीर के गीत सुपरहिट रहे थे. ‘दिल का आलम’, ‘बस एक सनम चाहिए’, ‘नजर के सामने’ और ‘धीर धीरे से मेरी जिंदगी में आना’ जैसे गानों ने 90 के दशक में धूम मचा दी थी. हर गली-मोहल्लों, बस-ऑटो, पान की दुकानों पर ये गाने सुनाई देते थे.

90 लाख के बजट में बनी इस फिल्म ने 5 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. यह फिल्म एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी. इस फिल्म के बाद से बॉलीवुड में एक्शन फिल्मों का दौर लगभग खत्म सा हो गया था. यह 1990 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है. आशिकी फिल्म महेश भट्ट की सबसे कामयाब फिल्मों में से एक मानी जाती है. ‘आशिकी’ फिल्म का काफी हिस्सा उनकी लव लाइफ से प्रेरित था.

1996 में महेश भट्ट के भांजे धर्मेश दर्शन एक फिल्म लेकर आए थे. नाम था : राजा हिंदुस्तानी. करीब 5 करोड़ के बजट में बनी इस मूवी ने वर्ल्डवाइड 76 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. यह फिल्म 1996 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी और ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. फिल्म में रोमांस, एक्शन, कॉमेडी और इमोशन्स का पूरा डोज था. नदीम-श्रवण के म्यूजिक से सजी इस फिल्म के गाने बहुत पॉप्युलर हुए थे ‘परदेसी परदेसी जाना नहीं’ तो सबसे ज्यादा सुना गया था. यह फिल्म करिश्मा कपूर के करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हुई. उनकी गिनती बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में होने लगी. फिल्म में आमिर और करिश्मा के किसिंग सीन पर हंगामा हुआ था. यही सीन फैंस के बीच सुपरहिट रहा था.

महेश भट्ट 2002 में एक बार फिर से महेश भट्ट ने पर्दे पर वापसी की. इस बार वह हॉरर-रोमांटिक फिल्म ‘राज़’ लेकर आए थे. हॉरर जॉनर की इस फिल्म में बिपाशा बसु और डिनो मोरिया लीड रोल में थे. 5 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 37 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. यह उस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. यह ब्लॉकबस्टर फिल्म घोषित की गई थी. राज मूवी 2000 में आई हॉलीवुड फिल्म ‘What Lies Beneath’ से इंस्पायर्ड थी. नदीम-श्रवण के म्यूजिक ने फिल्म की पॉप्युलैरिटी को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई थी. ‘जो भी कसमें खाई थीं हमने’ ‘आपके प्यार में हम संवरने लगे’ जैसे गाने बहुत ही लोकप्रिय हुए थे.

महेश भट्ट ने फिल्म की कहानी में इमोशन्स डाले और इंडियन टच दिया था. हॉरर और रोमांस के कॉकटेल ने फिल्म को बड़ी सफलता दिलाई. राज फिल्म इतनी हिट हुई कि इसकी फ्रेंचाइजी बनी. लो बजट की इस फिल्म ने कमाई ने सबको चौंका दिया. एक बार फिर से महेश भट्ट बॉलीवुड को नया ट्रेंड देने में सफल रहे. हॉरर फिल्मों को बॉलीवुड में एक नया मार्केट मिला.

2013 में महेश भट्ट के भांजे मोहित सूरी के निर्देश में बनी फिल्म ‘आशिकी 2’ रिलीज हुई थी जिसमें आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर थे. इस फिल्म का म्यूजिक भी कमाल का था. खासकर ‘तुम ही हो’ और ‘सुन रहा है ना तू’ गाना बहुत पॉपुलर हुआ था. ये 1990 की ‘आशिकी’ का सीक्वल थी. यह इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी. बजट करीब 12 करोड़ था लेकिन इसने वर्ल्डवाइड 110 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था. इस फिल्म ने अरिजीत सिंह को रातोंरात स्टार बना दिया था. आशिकी 2 में प्यार, म्यूजिक और ट्रैजडी का कॉम्बिनेशन देखने को मिला था. महेश भट्ट और मुकेश भट्ट ने फिल्म को प्रोड्यूस किया था.

2025 में पूरे 12 साल बाद मोहित सूरी के निर्देशन में बनी एक और रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया. 18 जुलाई 2025 को रिलीज हुई इस फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा लीड रोल में नजर आए. फिल्म को लेकर युवाओं में एक अलग ही क्रेज देखने को मिला. कई दर्शक थिएटर्स में रोते नजर आए थे. सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हुए थे. यशराज फिल्म्स ने इसे प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म 2004 की कोरियन फिल्म ‘ए मोमेंट ऑफ रेमेंबर’ से इंस्पायर्ड है. 45 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने करीब 300 करोड़ का बिजनेस किया. यह एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई.