Last Updated:
Kaun Banega Crorepati 17: अमिताभ बच्चन का क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 17वां सीजन भी दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. 26अगस्त के एपिसोड में हॉट सीट पर बैठे कंटेस्टेंट मिथिलेश ने 25 लाख के सवाल पर खेल छोड़ दिया…और पढ़ें

आज यानी 27 अगस्त के एपिसोड में नवाडा के मिथिलेश कुमार हॉट सिट पर नजर आए.उन्होंने अपने सपनों और संघर्षों के बारे में बीते एपिसोड में ही बता दिया था. मिथिलेश का अब तक का सफर आसान नहीं रहा है. बिहार के एक छोटे से गांव से आने वाले मिथलेश साधारण परिवार से आए हैं, इसलिए 25 लाख रुपए उनके लिए भी बहुत बड़ी धनराशि है. वह 50 लाख के सवाल पर अटेक और उन्होंने शो को अलविदा कह दिया.
ये था 50 लाख का सवाल
इसके ऑप्शन थे.
A.इस्तानबुल
B. हैरात
c. लाहौर
D. मशहद
बता दें कि जाने से पहले अमिताभ ने उनसे पूछा कि जाने से पहले वह कोई एक जवाब देकर जाए कि उनके मन में क्या था. उन्होंने जवाब दिया C लाहौर. ये सुनते ही अमिताभ ने कहा कि ये सही जवाब है. आप 50 लाख रुपए जीत सकते थे. लेकिन अभी भी आपने अच्छा खेला. हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं.