दुद्धी/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। कस्बे के वार्ड नंबर पाँच में बीती रात चोरों ने एक कपड़ा एवं बीड़ी व्यवसाई के सुनसान पड़े घर को निशाना बनाकर लाखों रुपए नगद व जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। घटना सीसीटीवी की निगरानी के बावजूद अंजाम दी गई, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
जानकारी के अनुसार कस्बे के प्रतिष्ठित व्यापारी मुहम्मद आलम बुधवार को रांची में पढ़ रहे अपने बच्चों से मिलने गए थे। उनकी पत्नी भी कुछ दिनों से वहीं बच्चों के साथ थी। इस दौरान मकान खाली होने का फायदा उठाते हुए चोरों ने घर की बाउंड्रीवॉल फांदकर ताला तोड़ा और इत्मीनान से लाखों की नगदी व जेवरात चोरी कर ले गए। शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे जब व्यापारी का एक कर्मचारी गोदाम से बीड़ी लेने घर पहुंचा तो कमरों के ताले टूटे देख दंग रह गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही आस-पास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी।
व्यापारी मुहम्मद आलम ने फोन पर बताया कि चोर करीब 11 लाख रुपये नकद और 25 से 30 लाख रुपये के आभूषण चोरी कर ले गए हैं। फिलहाल वह रास्ते में हैं और दुद्धी पहुंचकर पुलिस को तहरीर सौंपेंगे। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह ने बताया कि पीड़ित की सूचना पर पुलिस ने मौके पर जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया यह स्पष्ट है कि चोरी की वारदात को सुनसान मकान में अंजाम दिया गया है। उन्होंने कहा कि तहरीर मिलने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।