Last Updated:
Bollywood Actress Unseen Photo : फोटो में नजर आ रही इस लेडी सुपरस्टार ने बैकग्राउंड मॉडल के तौर पर अपना करियर शुरू किया था. ये उस समय की दुर्लभ तस्वीर है जब फरदीन खान स्टार हुआ करते थे. इस एक्ट्रेस की अपनी कोई पहचान नहीं थी. एक्ट्रेस ने जल्द ही अपने टैलेंट के दम पर अपना मुकाम बनाया. पहली फिल्म ही ब्लॉकबस्टर रही. अपने 18 साल के करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं. आज यह एक्ट्रेस एक फिल्म के लिए 20 करोड़ों की फीस वसूलती है. शादी के बाद भी नंबर वन पर काबिज हैं.
यह फोटो उस एक्ट्रेस की है जिसने अपने टैलेंट के दम पर बॉलीवुड में मुकाम हासिल किया. इस एक्ट्रेस के परिवार का कोई भी सदस्य फिल्मों में नहीं था. म्यूजिक डायरेक्टर हिमेश रेशमिया के एक एल्बम ‘नाम है तेरा तेरा’ से अपना करियर शुरू किया. फरार खान ने ब्रेक दिया और ‘ओम शांति ओम’ से शाहरुख खान के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया. पहली फिल्म ही सुपरहिट निकली. हम बात कर रहे हैं दीपिका पादुकोण की.

हम बात कर रहे हैं दीपिका पादुकोण की. दीपिका पादुकोण की यह फोटो 2005 की है, जब फरदीन खान की ‘नो एंटी’ मूवी आई थी. फरदीन स्टार थे और शो स्टॉपर थे. फोटो में साफ दिखाई दे रहा है की दीपिका एक्टर फरदीन के काफी पीछे नजर आ रही हैं. आज दीपिका बॉलीवुड की सबसे महंगी एक्ट्रेस हैं. वहीं फरदीन खान का लगभग करियर खत्म हो गया है.

5 जनवरी 1986 को डेनमार्क के कोपेनहेगेन में जन्मी दीपिका पादुकोण के पिता प्रकाश पादुकोण जाने-माने बैडमिंटन प्लेयर थे. वह 1972 से 1979 तक लगातार आठ साल तक राष्ट्रीय चैंपियन रहे. दीपिका ने 2007 में फराह खान की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

इससे पहले उन्होंने हिमेश रेशमिया के म्यूजिक वीडियो ‘नाम है तेरा तेरा’ में काम किया था. इसी दौरान फराह खान ने उन्हें अपनी फिल्म में काम करने का ऑफर दे दिया. दीपिका की डेब्यू फिल्म ही ब्लॉकबस्टर रही. फिर तो उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.

दीपिका बीए की पढ़ाई बीच में ही छोड़कर मॉडलिंग की दुनिया में आई थीं. उन्होंने 8 साल की उम्र से ही विज्ञापनों में काम करना शुरू कर दिया था. कन्नड़ फिल्म ‘ऐश्वर्या’ उनकी पहली फिल्म थी जो 2006 में आई थी. दीपिका ने ‘कॉकटेल’, ‘ये जवानी है दीवानी’, ‘चेन्नई एक्ट्रेस’, ‘गोलियों की रासलीला-रामलीला’, ‘हैप्पी न्यू ईयर’, ‘पीकू’, ‘तमाशा’ ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘पद्मावत’ जैसी फिल्मों में बेहतरीन परफॉर्मेंस देकर करोड़ों लोगों को अपना दीवाना बनाया.

रणवीर कपूर से ब्रेकअप के बाद टूट गई थीं दीपिका : दीपिका और रणबीर कपूर ने तीन फिल्मों में एक साथ काम किया. ये फिल्में थी ‘ये जवानी है दीवानी’, ‘तमाशा’ और ‘बचना ए हसीनो.’ दोनों 2008 में ‘बचना ए हसीनों’ की शूटिंग के दौरान करीब आए थे. दीपिका ने अपनी गर्दन के पीछे रणबीर के नाम का टैटू तक बनवाया था. हालांकि 2009 आते-आते दीपिका का रणबीर कपूर से ब्रेकअप हो गया. रिपोर्ट्स की मानें तो रणबीर ने कैटरीना कैफ के लिए दीपिका को धोखा दिया था. दीपिका ने रणबीर पर धोखा देने का भी आरोप लगाया था और उन्हें ‘निरोध’ कंपनी का विज्ञापन करने की सलाह दी थी. ब्रेकअप के बाद दीपिका बुरी तरह टूट गई थीं. अकेलेपन के चलते डिप्रेशन में भी चली गई थीं.

<br />2013 में दीपिका की रणवीर सिंह के साथ ‘गोलियों की रासलीला-रामलीला’ मूवी आई थी. संजय लीला भंसाली फिल्म के निर्माता-निर्देशक थे. दीपिका-रणवीर की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया था. फिर 2015 में ‘बाजीराव मस्तानी’ फिल्म आई थी. 2018 में ‘पद्मावत’ फिल्म में दोनों नजर आए. तीनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया. दीपिका-रणवीर को रियल लाइफ में प्यार हो गया.

दीपिका और रणवीर सिंह ने 14 नवंबर 2018 में शादी कर ली. शादी के बाद भी दीपिका का फिल्मी करियर जारी रहा. शादी के बाद उन्होंने ‘पठान’ जैसी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर मूवी दी. इस फिल्म के लिए उन्होंने 20 करोड़ रुपये की फीस ली. 2024 में ही दीपिका की एक और फिल्म कल्कि 2898 AD भी सुपरहिट रही. दीपिका आज बॉलीवुड की सबसे महंगी एक्ट्रेस मानी जाती हैं.