Last Updated:
मुंबई में एक्टर की पहली कमाई 95 रुपये थी. वे 2 रुपये का पेन बेचकर गुजारा करते थे, लेकिन आज वे अपने टैलेंट के दम पर घर-घर मशहूर हैं. वे आलीशान जिंदगी जीते हैं, चार-चार घरों के मालिक हैं. एक्टर के एक महीने की कमाई 24 लाख रुपये से ज्यादा है. क्या आपने उन्हें पहचाना?
नई दिल्ली: रोजाना सैंकड़ों कलाकार भारतीय सिनेमा का अगला अमिताभ बच्चन या गोविंदा बनने के लिए मायानगरी का रुख करते हैं, लेकिन उनमें से कुछ एक्टर ही सफल हो पाते हैं. ऐसा ही सपना लिए एक छोटा सा कलाकार अपना घर-बार छोड़कर उत्तर प्रदेश से मुंबई चला आया था. उसने अपने दम पर रोजाना की जरूरतों को पूरा करने का फैसला किया. मायानगरी में 20 साल गुजराने के बाद वह आज ऐसे मुकाम पर है, जहां वह एक्टर के तौर पर हर महीने 24 लाख रुपये से ज्यादा कमा रहा है. (फोटो साभार: Instagram@yogesh.tripathi78)

हम जिस एक्टर के बारे में बात कर रहे हैं, वह ‘भाभीजी घर पर हैं’ के दरोगा हप्पू सिंह उर्फ योगेश त्रिपाठी हैं. एक्टर का किरदार इतना मशहूर हुआ कि उस पर एक शो ‘हप्पू की उलटन पलटन’ प्रसारित हुआ, जिसमें योगेश त्रिपाठी ने लीड रोल निभाया. वे हाल में सिद्धार्थ कन्नन के यूट्यब चैनल पर पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़ी कई दिलचस्प बातें बताईं. (फोटो साभार: Instagram@yogesh.tripathi78)

योगेश त्रिपाठी ने बताया कि वे एक्टर बनने के लिए मुंबई आए थे और फिर थियेटर में काम करने लगे. हालांकि, मुंबई शहर से उनका पहला साबका रेलवे एग्जाम की वजह से हुआ, जहां वे और उनके दो अन्य दोस्त मुंबई से झांसी की यात्रा के दौरान जनरल कंपार्टमेंट में 18 घंटे तक खड़े रहे. वे 2004 में मुंबई शिफ्ट हो गए, लेकिन उन्हें अपना पहला मशहूर कमर्शियल 2007 में मिला. (फोटो साभार: Instagram@yogesh.tripathi78)

योगेश त्रिपाठी करीब तीन साल तक मुंबई में गुजर-बसर करने के लिए अजीब काम करते रहे. उन्होंने 150 रुपये के लिए पेन बेचे. बैकग्राउंड एक्टर के तौर पर काम किया, जिसके लिए उन्हें 1500 रुपये मिलते. योगेश त्रिपाठी को पहली सैलरी के तौर पर 95 रुपये मिले थे. उन्हें थियेटर में काम करने के लिए 75 रुपये मिले. 2007 में जब उनका पहला विज्ञापन पॉपुलर हुआ, तो उन्हें टीवी शो ‘एफआईआर’ में पहला रोल ऑफर हुआ. उन्हें तब एक्टर के तौर पर 2800 रुपये फीस मिलती थी.<br />(फोटो साभार: Instagram@yogesh.tripathi78)

योगेश त्रिपाठी तब से काफी आगे निकल आए हैं. उन्होंने 2015 में टीवी शो ‘भाभीजी घर पर हैं’ से अपनी जर्नी शुरू की, जिसमें उनका रोल हप्पू सिंह बड़ा लोकप्रिय हुआ. उन्हें उस रोल के लिए एक दिन के 8 हजार रुपये मिलते. उन्हें शो की शुरुआत में 2-3 दिन काम मिलता. यानी वे शो से लगभग 24000 रुपये कमा लेते. (फोटो साभार: Instagram@yogesh.tripathi78)

हप्पू सिंह के रोल में योगेश त्रिपाठी इतना मशहूर हुए कि मेकर्स ने 2019 में उनके किरदार पर आधारित शो का ही निर्माण करने का फैसला किया. योगेश ने बताया कि वे फिर एक दिन में 60 हजार रुपये कमाने लगे. वे कई बार ‘भाभीजी घर पर हैं’ और ‘हप्पू सिंह की उलटन पलटन’ के लिए साथ में काम करते. उन्हें 40 दिनों की सैलरी मिलती. (फोटो साभार: Instagram@yogesh.tripathi78)

जब योगेश से पूछा गया कि क्या वे महीने के 24 लाख रुपये कमाते थे, तो उन्होंने सहमति में हामी भरी. उन्होंने खुलासा किया कि आज उनके मुंबई में चार अपार्टमेंट हैं. वे जब पहली बार शहर आए थे, तब छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस में चार रातें बिताई थीं. (फोटो साभार: Instagram@yogesh.tripathi78)

योगेश ने तब खुद में प्रण लिया था कि वे एक दिन चार घर खरीदेंगे. उन्होंने इन घरों के लिए कभी पैसे उधार नहीं लिए और न ही लोन लिया. वे टीवी इंडस्ट्री में पिछले 20 सालों से काम कर रहे हैं. (फोटो साभार: Instagram@yogesh.tripathi78)