सोनभद्र/एबीएन न्यूज। जिलाधिकारी बी.एन. सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर और राजस्व कार्यक्रमों की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि शासन द्वारा निर्धारित महीनेवार लक्ष्य के अनुरूप राजस्व वसूली में तेजी लाई जाए, किसी भी स्तर पर शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने एआरटीओ द्वारा प्रवर्तन कार्यवाही की समीक्षा की और शिथिलता बरतने पर स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए। उद्योग विभाग द्वारा नई फैक्ट्रियों के संचालन की प्रक्रिया धीमी पाई जाने पर उपायुक्त उद्योग को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के आदेश भी दिए।
नगर पंचायतों में साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष जोर देते हुए डीएम ने अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रतिदिन सफाई कार्य की तस्वीरें व्हाट्सऐप ग्रुप पर भेजना सुनिश्चित करें। डूडा परियोजना निदेशक को नगरीय क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वे कार्य को सुचारू करने और किसी भी पात्र व्यक्ति को योजना से वंचित न रहने देने का निर्देश दिया गया।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के प्रचार-प्रसार पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान और कोटेदारों के घरों पर होर्डिंग और स्टैंडी लगाए जाएं, ताकि अधिक से अधिक लोग योजना की जानकारी लेकर लाभान्वित हो सकें।
जिलाधिकारी ने तहसील स्तर पर बकायेदारों से वसूली, आरसी का नियमित मिलान, सरकारी जमीनों की सुरक्षा और जनशिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि तहसीलदार और उपजिलाधिकारी समयबद्ध और बेहतर तरीके से अपने दायित्वों का निर्वहन करें। राजस्व मुकदमों और जमीनी विवादों का निस्तारण प्राथमिकता के साथ मौके पर जाकर किया जाए, ताकि जनता के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय न होने पाए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि/रा) वागीश कुमार शुक्ल, उप जिलाधिकारी सदर उत्कर्ष द्विवेदी, उप जिलाधिकारी दुद्धी निखिल यादव, उप जिलाधिकारी ओबरा विवेक कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी घोरावल आशीष त्रिपाठी, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, प्रशासनिक अधिकारी रामलाल यादव सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।