Last Updated:
जया बच्चन अक्सर पैंप्स पर अपनी नाराजगी के कारण सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती हैं. बहुत कम ही उन्हें मुस्कुराहट देखा गया है. हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनका बदला-बदला अंदाज लोगों के हैरान कर …और पढ़ें

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा जया बच्चन का ये वीडियो पुराना है. अबू जानी और संदीप खोसला के एक इवेंट में जया बच्चन पहुंची थीं, जहां उन्होंने मुस्कुराकर पैप्स के सामने पोज दिए और कैमरे देख अपने गुस्से के बारे में पैप्स के पास जाकर बात की.
मैं फोटो देने के लिए तैयार रहती हूं लेकिन…
‘जब मैं तैयार हूं, तब ठीक है…’
जया की ये बातें सुनने के बाद जब एक पैपराजी ने अपने साथी को इनफॉर्मल चैट रिकॉर्ड करना बंद करने को कहा, तो जया ने मुस्कुराते हुए उसे शांत रहने को कहा और आगे कहा, ‘जब मैं तैयार हूं, तब ठीक है… जब मैं तैयार नहीं होती हूं और आप लोग फोटो लेते हो तो फिर… रंग निकलते हैं.’
View this post on Instagram