बरेली के नवाबगंज से भाजपा विधायक डॉ. एमपी आर्य ने फेसबुक पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की टोपी वाली तस्वीर पोस्ट कर दी। इस पर प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हुईं तो दूसरी पोस्ट डालकर उन्होंने राहुल गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी भी कर दी।
डॉ. एमपी आर्य ने दो दिन पहले राहुल गांधी की टोपी लगाए हुए फोटो फेसबुक वॉल पर साझा की थी। लिखा था कि कैसे सौंप दें तेरे हाथों में वतन ये हिंदुस्तान का… हमने देखा है तेरी रैलियों में झंडा पाकिस्तान का। इस पर प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हुईं तो कुछ ही घंटों बाद एक और पोस्ट डाल दी। इसमें प्रधानमंत्री की डिग्री सार्वजनिक करने की मांग पर राहुल को मंदबुद्धि बालक बताया है।
यह भी पढ़ें– UP: नशे में धुत पिता की गोद से गिरकर मासूम बच्चे की मौत… फिर उसे एक टांग से पकड़ा, उल्टा लटका गांव में घूमा
आर्य ने कहा कि मैं अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट डालता रहता हूं। जहां तक राहुल गांधी को मंदबुद्धि कहने की बात है तो उनकी हरकतें ही कुछ इस तरह की हैं। खुद प्रधानमंत्री भी राहुल गांधी के लिए यह बात कह चुके हैं।