Last Updated:
Baaghi 4 Trailer Reactions: टाइगर श्रॉफ की एक्शन से भरपूर फिल्म ‘बागी 4’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इसमें संजय दत्त विलेन के रोल में नजर आएंगे. फिल्म के ट्रेलर को फैंस से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.

नई दिल्ली. बॉलीवुड स्टार टाइगर श्रॉफ के फैंस का आखिरकार इंतजार खत्म हो गया. एक्टर की अपकमिंग फिल्म ‘बागी 4’ का ट्रेलर शनिवार को रिलीज हो गया है. इसमें संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज संधू भी अहम किरदारों में नजर आएंगी. फिल्म का ट्रेलर धमाकेदार है. इसमें टाइगर श्रॉफ का नेवर सीन बिफोर अवतार देखने को मिल रहा है. वहीं, संजय दत्त भी खतरनाक अंदाज में नजर आ रहे हैं.
‘बागी 4’ में टाइगर श्रॉफ एक बार फिर रॉनी बनकर धमाल मचाएंगे, लेकिन इस बार उनका किरदार पहले से ज्यादा वायलेंट होने वाला है, जिसकी झलक ट्रेलर में साफ नजर आ रही है. ट्रेलर की शुरुआत टाइगर श्रॉफ की एंट्री होती है और फिर धमाकेदार एक्शन शुरू हो जाता है. वहीं, संजय दत्त का भी दमदार लुक और खूंखार अवतार ध्यान खींच रहा है. 1 मिनट 19 सेकंड का ट्रेलर रोंगटे घड़े कर देने वाला है.
View this post on Instagram