Last Updated:
Pawan Singh Controversy: विवादत वीडियो वायरल होने के दो दिन बाद भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने अंजलि राघव से माफी मांग ली है. इस पर एक्ट्रेस ने अपना जवाब दिया है.


पवन सिंह ने अंजलि राघव से मांगी माफी.
अंजलि राघव ने पोस्ट पर किया रिएक्ट

पवन सिंह की माफी पर अंजलि राघव का रिएक्शन.
पवन सिंह की हरकत से आहत थीं अंजलि राघव
अंजलि राघव ने हाल ही में कहा था कि वह इस घटना के बाद वह बेहद आहत हुई हैं. यहां तक कि उन्होंने भोजपुरी फिल्मों से दूरी बनाने का ऐलान कर दिया था. उन्होंने वीडियो में कहा, ‘कुछ लोग मुझे ही गलत समझ रहे हैं. कुछ मीम्स पर लिखा जा रहा है कि ये तो हंस रही थी, मजे ले रही थी. क्या पब्लिक में कोई मुझे टच करके जाएगा, उसमें मुझे खुशी होगी? मुझे मजा आएगा?.’
गुस्सा आया और रोना भी
एक्ट्रेस ने बताया कि स्टेज पर बोलते समय पवन सिंह ने उनकी कमर की तरफ इशारा करते हुए कहा कि वहां कुछ अटका हुआ है. उन्हें लगा कि शायद साड़ी या ब्लाउज का टैग होगा और उन्होंने इसे हल्के में लेते हुए हंसकर टाल दिया, यह सोचकर कि बाद में ठीक कर लेंगी. उन्होंने कहा, ‘जब बाद में मैंने अपने टीम मेंबर से पूछा कि कुछ लगा है क्या, तो उन्होंने कहा कि कुछ भी नहीं लगा था. तब मुझे बहुत ज्यादा बुरा लगा, गुस्सा आया और रोना भी आया. लेकिन मुझे समझ नहीं आया कि मैं क्या करूं?.’
भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ने का किया था ऐलान
अंजलि राघव ने कहा कि वह इस विवाद को और लंबा नहीं खींचना चाहती हैं. वैसे घटना पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा था कि अब वह भोजपुरी इंडस्ट्री में कभी काम नहीं करेंगी. खैर, अब पवन सिंह की माफी के बाद अब विवाद थम गया है.