लखनऊ/एबीएन न्यूज। राजधानी लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र में रविवार को पटाखा बनाने वाले स्थान पर एक ही दिन में दूसरी बार धमाका हुआ, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सुबह के समय मुन्ना नामक व्यक्ति के मकान के अंदर अचानक धमाका हुआ। बताया जाता है कि घर में पटाखा बनाने का सामान रखा था, जिसके चलते ब्लास्ट हुआ।
दोपहर में फिर से बेहटा गांव स्थित एक घर में सामान हटाते समय धमाका हुआ। यह वही स्थान था, जहां मुन्ना और उनके परिजन पटाखा बनाने का सामान रखते थे। इस दूसरे धमाके में अब तक एक जानवर की मौत की सूचना सामने आई है।
ब्लास्ट किस वजह से हुआ, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। संभावना जताई जा रही है कि पटाखा बनाने में प्रयुक्त बारूदनुमा सामग्री ही विस्फोट का कारण बनी होगी। धमाके की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंच गईं और स्थिति को संभाला। फिलहाल क्षेत्र में एहतियात के तौर पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।