Last Updated:
अंजलि राघव हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में बड़ा नाम है. वहीं पवन सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री के बड़े स्टार हैं. दोनों को लेकर अभी बवाल ठंडा भी भी नहीं हुआ था कि अब खेसारी लाल यादव का महिला फैन संग स्टेज पर फ्लर्टिंग …और पढ़ें

सोशल मीडिया पर इन दिनों खेसारी लाल यादव का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वह स्टेज पर एक फीमेल फैन के साथ नजर आ रहे हैं. उस वक्त वहां दो लड़कियां हैं, जिनसे वह पूछते हैं कि बड़ी कौन हैं, इसके बाद वीडियो के आखिर में वह कहते हैं कि जहां चाहता हूं, वहीं पकड़ लेता हूं. उनके इस बयान पर अब लोगों का गुस्सा फूटा है.
वायरल हो रहा बेबाक बयान
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में खेसारी लाल यादव कहते हैं, ‘दोनों में से बड़ी है के छोटी? ये छोटी है, इसके बाद वह कहते हैं कि लेकिन इसका कुछ भी छोटा नहीं है. हाइट देखो, बाल देखो, बेचारी का चेहरा भी बड़ा है. इतना कहते ही वह लड़की को स्टेज पर बुलाते हैं और गले लगाते हुए कहते हैं, आओ. आहाहा! फिर माइक पर बोलते हैं, जिंदगी मिले तो खेसारी लाल यादव जैसी मिले. जहां चाहता हूं, वहीं पकड़ लेता हूं.’
शर्मनाक वीडियो वायरल
बता दें कि इससे कुछ समय पहले ही पवन सिंह और अंजलि का किस्सा सामने आया था. लखनऊ में हुए एक इवेंट में उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने अपनी को-स्टार अंजलि राघव को गलत तरीके से छू लिया था.ऐसा उनका कहना है कि अंजलि राघव ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया कि वो अब भोजपुरी इंडस्ट्री में काम नहीं करेंगी.