Last Updated:
बॉलीवुड का वो एक्टर जिसने सपोर्टिंग रोल से दर्शकों के बीच अपनी खास पहचान बनाई. उन्होंने अक्सर पर्दे पर नौकर का किरदार अदा किया था. लेकिन जब उन्हें सिल्वर स्क्रीन पर खलनायक बनने का मौका मिला तो ऐसा गदर काटा कि ह…और पढ़ें

आज 1 सितंबर को अपना जन्मदिन मना रहे दीपक डोबरियाल फिल्मों में हीरो बनने का सपना लिए मुंबई आए थे, लेकिन सपनों के इस शहर में अपने ख्वाब को हकीकत बनाना उनके लिए किसी चुनौती से कम नहीं था. थिएटर से फिल्मों तक का सफर तय करने वाले दीपक डोबरियाल का सपना लीड एक्टर बनना था, लेकिन फिल्मों में मिले हर छोटे-बड़े रोल को उन्होंने बखूबी निभाया. 2011 में रिलीज हुई फिल्म ‘तनु वेड्स मनु में’ ‘पप्पी जी’ के किरदार से उन्हें जबरदस्त पहचान मिली.
दीपक डोबरियाल ने कॉमेडी से बनाई पहचान

दीपक डोबरियाल
खलनायक बन छा गए थे दीपक डोबरियाल
छोटे-छोटे किरदारों से सफलता की सीढ़ी चढ़ने वाले दीपक डोबरियाल ने ओमकारा, दबंग 2, प्रेम रतन धन पायो, हिंदी मीडियम, अंग्रेजी मीडियम, भेड़िया और भोला जैसी कई फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया. दीपक की कॉमिक टाइमिंग और दमदार एक्टिंग उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में खास बनाती है. अक्सर कॉमिक किरदारों में नजर आने वाले दीपक डोबरियाल ने अजय देवगन और तब्बू स्टारर फिल्म ‘भोला’ में खलनायक का किरदार अदा किया था. फिल्म में वो खूंखार खलनायक के रोल में नजर आए थे और उन्होंने अपने शानदार अभिनय से दर्शकों के साथ ही समीक्षकों को भी मंत्रमुग्ध कर दिया था.
परिवार के खिलाफ जा कर चुनी एक्टिंग
पिता का मानना था कि अभिनय कोई परमानेंट जॉब नहीं है. बाद में उनके अंकल ने पिता को मनाया और तब जाकर उन्होंने आरएलए कॉलेज का थिएटर ग्रुप ज्वाइन किया. यहां कुछ प्ले करने के बाद दीपक फिल्मों में काम की इच्छा लेकर मुंबई शिफ्ट हो गए.
कई थिएटर में काम करने के बाद उन्हें 2002 में फिल्म दिल है तुम्हारा में एक छोटा रोल मिला. इसके बाद 2006 में उन्हें फिल्म ओमकारा मिली और इस तरह फिल्मी दुनिया के उनके सफर ने गति पकड़ी. दीपक सिर्फ एक्टर नहीं, बल्कि एक बेहतरीन डायलॉग राइटर और थिएटर डायरेक्टर भी हैं.